अंग्रेजों के बनाए 3 कानून बदलेंगे

नई दिल्लीः मणिपुर हिंसा और सरकार के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के चलते हंगामाखेज़ रहे संसद के मॉनसून सत्र का शुक्रवार को समापन होने जा रहा है. सदन में आज भी हंगामा देखने को मिल रहा है. समूचे सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने मणिपुर में हिंसा को लेकर जो़रदार हंगामा किया, और अविश्वास प्रस्ताव भी लाए, जिस पर हुई बहस का जवाब गुरुवार रात को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया. PM के उत्तर के बीच ही विपक्षी दलों के बायकॉट के बाद अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से ही खारिज हो गया था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में भारतीय संहिता सुरक्षा विधेयक, 2023 पर बोलते हुए कहा, “1860 से 2023 तक देश की आपराधिक न्याय प्रणाली अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानूनों के अनुसार कार्य करती रही. तीन कानून बदल जाएंगे और देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा.”

लोकसभा में तीन बिल पेश करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इनसे नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा होगी.गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन बिल पेश करते हुए कहा कि अंग्रेजों के बनाए 3 कानून बदलेंगे.संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. लेकिन हंगामे के बीच राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन कानून खत्म कर तीन नए कानून बनेंगे.लोकसभा में सीआरपीसी संशोधन बिल को पेश किया गया.गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन बिल पेश किए.लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन हो रहा है.सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को 12:30 तक स्थगित कर दिया गया है.

गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में 12 बजे सीआरपीसी संशोधन बिल पेश करेंगे.सदन में जारी हंगामे के बीच 12 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई.कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर NC सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे अफसोस है कि उन्होंने आखिरी दिन (संसद सत्र के) एक अच्छे सदस्य को निलंबित किया.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें मामूली आधार पर निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने सिर्फ ‘नीरव मोदी’ कहा, नीरव का अर्थ है शांत, मौन. आपने उन्हें इस पर निलंबित कर दिया?:

लोकसभा से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैंने उन्हें(अधीर रंजन चौधरी) उसी समय कहा कि माफी मांगें और खेद व्यक्त करें। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया…यह फैसला करना स्पीकर पर निर्भर करता है.

NCP सांसद फौजिया खान ने कहा कि कथनी और करनी में अंतर है, जितने FIR हुए हैं उतने गिरफ्तार हुए हैं क्या? 6000 से ज्यादा FIR हुए हैं, लेकिन जितने गिरफ्तार हुए हैं उसकी तुलना कर लें तो दिखेगा कि जिस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए वो नहीं हुई है… जिस दिन वे(PM) दिल में चाहेंगे उस दिन नियंत्रण हो जाएगा, प्रधानमंत्री को वहां(मणिपुर) जाना चाहिए.

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारत की जनता ने 2014 और 2019 दोनों में विपक्ष के प्रति अपना अविश्वास प्रकट किया था। कल, संसद में अविश्वास प्रस्ताव विफल हो गया, और मुझे लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष और अधिक अविश्वास के साथ विफल होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से flimsy ग्राउंड पर सस्पेंड किया गया है.सदन में हंगामे के बीच लोकसभा की आज की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.कांग्रेस नेता अधीर रंजन के निलंबन पर सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला.आज संसद के मानसून सत्र का आखिरी दिन है. आज के सत्र में भी हंगामा देखने को मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *