फरवरी में छूटने लगे पसीने!

नईदिल्लीःदिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान लगातार बढ़ रहा है. इसकी वजह से फरवरी महीने में ही लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. दिल्ली में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में आज आसमान साफ रहेगा. दिल्ली में औसतन एक्यूआई 301 है, इसका मतलब है कि प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में है.नोएडा का औसतन एक्यूआई 336, गाजियाबाद में एक्यूआई 224, फरीदाबाद में 249 और गुरुग्राम का औसतन एक्यूआई 331 दर्ज किया गया.

इससे पहले दिल्ली और इसके निकटवर्ती इलाकों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जो इस महीने में असामान्य बात है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और यह 1969 के बाद से फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन रहा.

फरवरी महीने में ही कई राज्यों में गर्मी से लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा सकता है.

एक तरफ जहां देश के कई राज्यों में गर्मी बढ़ रही है वहीं, पूर्वोत्तर कई राज्यों में मौसम सुहावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मेघालय, असम और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

बता दें कि दिल्ली, यूपी, हरियाणा-पंजाब, झारखंड, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्योंं में भी तापमान लगातर बढ़ रहा है. इसकी वजह से अब ठंड लगभग खत्म हो गई है. सिर्फ सुबह और शाम को ही ठंड का हल्का असर है. आमतौर पर फरवरी महीने में इतनी गर्मी नहीं पड़ती है. होली बाद गर्मी का असर दिखाई देता है लेकिन अभी से ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *