आप पार्टी ने मौन रह दिया धरना, भाजपा-कांग्रेस पर भी बोला हमला

ऋषिकेश।राज्य स्थापना दिवस पर 21 सालों की विफलताओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने नेपाली फार्म तिराहे पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन रख धरना दिया। धरना शुरू होने से पहले प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य निर्माण के दो दशक के बाद भी अभी तक बलिदानियों के सपने का उत्तराखंड नहीं बन पाया है।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश सरकारों की विपलताओं को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने मौन रह धरना दिया। पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डा. राजे सिंह नेगी ने कहा कि सत्ता की मलाई की चाहत में दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा-कांग्रेस ने बारी-बारी से राज्य वासियों को छलने का काम किया है। उत्तराखंड की स्थाई राजधानी, पलायन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सिर्फ सियासत ही होती रही।

उन्होंने कहा कि पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण के दो दशक बाद भी सरकारें कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है। उत्तराखंड के शहीद राज्य आंदोलनकारियों ने जिस सपने के लिए अपनी शहादत दी थी, वह सपना अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए ठोस विकास नीति बनाने की जरूरत है। पलायन पर रोक के लिए राज्य में शिक्षा व्यवस्था, चिकित्सा और रोजगार पर सुदृढ़ नीति बनाने की जरूरत है।

धरना देने वालों में जिला संगठन मंत्री दिनेश असवाल, दिनेश कुलियाल, देवराज नेगी, अनूप रावत, ऊषा बुड़ाकोटी, सुषमा राणा, सृष्टि, सृजना, विक्रांत भारद्वाज,पंकज गुसाईं, नरेन सिंह, अजय रावत, मनमोहन नेगी, चंद्रमोहन भट्ट, आशु पाल, सुनील सेमवाल, जय प्रकाश भट्ट, शुभम रावत, प्रभात झा, मनोज कुमार, राजेन्द्र चौहान, पवन प्रजापति, अश्वनी सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *