धोखाधड़ी में बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

देहरादूनः 12.86 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने बैंक आफ इंडिया में कार्यरत कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि खाताधारकों से रुपये लेने के बाद आरोपी कर्मचारी ने बैंक में रुपये जमा नहीं किए थे. आरोप है कि खाताधारकों को फर्जी रसीद दी थी.

को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि को सराय ज्वालापुर स्थित बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अरविंद सिंह चौहान ने शिकायत कर बताया कि बैंक शाखा में अर्जुन सिंह पुत्र मायाराम निवासी जगथान चकराता देहरादून दैनिक मजदूरी करता है. आरोप है कि अर्जुन ने बैंक के 34 खाताधारकों से 12.86 लाख रुपये की रकम ली और खातों में जमा नहीं की.

आरोप है कि खाता धारकों को फर्जी रसीद बनाकर दी गई और समस्त धनराशि हड़प ली. इसके बाद से अर्जुन लगातार फरार था. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. को पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर विकासनगर मंडी चौक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से बचने के लिए आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था.

विकास प्राधिकरण की टीम ने शिवालिक नगर क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में को अवैध निर्माण को सील कर दिया. उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि आवासीय कॉलोनी में रोजी मालिक द्वारा एचआरडीए में बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किया जा रहा था. मौके पर बेसमेंट सहित चार मंजिला अवैध निर्माण चल रहा था.

अवैध निर्माण को एचआरडीए की टीम ने विभाग के अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल के नेतत्व में सील किया है. साथ ही एचआरडीए पर की टीम ने अवैध निर्माणकर्ता को हिदायत दी है कि सील को क्षतिग्रस्त कर निर्माण कार्य शुरू न किया जाए. सील क्षतिग्रस्त कर निर्माण कार्य शुरू करने पर निर्माणकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *