चारधाम यात्रा : 15 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने कराया पंजीकरण

देहरादून:चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। सबसे अधिक श्री केदारनाथ धाम के लिए 5,14,148 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। मंगलवार तक श्री बदरीनाथ धाम में 1,78,705 और श्री केदारनाथ धाम में 2,14,923 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं।

गोपीनाथ मंदिर परिसर से अपने भक्तों को दर्शन देने के बाद चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की उत्सव डोली हिमालय में स्थित अपने मंदिर के लिए रवाना हो गई है। भगवान रुद्रनाथ के उत्सव विग्रह डोली को विदा करते समय मंदिर परिसर में भक्तों के जय रुद्रनाथ, जय गोपीनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 19 मई को ब्रह्ममुहूर्त में पांच बजे खुलेंगे।

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह डोली कैलाश के लिए रवाना हो गयी है। ग्रामीणों ने मांगलिक गीतों के साथ डोली को विदा किया। गुरुवार को विधिवत पूजा व परम्परा अनुसार छह माह के लिए मन्दिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। मंगलवार को पौराणिक परम्परानुसार गद्दी स्थल में विधिवत पूजा अर्चना की परंपरा को सम्पन्न किया गया।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारों धामों में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए श्रद्धालुओं को एक सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि चारों धामों में भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में श्रद्धालु दूसरे धार्मिक स्थलों की ओर भी रुख करें। पंच बदरी, पंच केदार, अन्य धार्मिक सर्किटों की ओर रुख करें। इससे चार धाम यात्रा में भीड़ नियंत्रित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *