कोरोना: 41831 नए केस मिले और 541 मौतें

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बीते कुछ दिनों से 40 हजार के बेंच मार्क के आसपास अटकी हुई है। भारत में आज फिर कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हुई है और बीते 24 घंटे में 41 हजार से अधिक केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,831 नए मामले सामने आने से शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31655824 हो गई, जबकि 541 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,24351 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 4,10,952 है, जो कुल कोरोना केसों का 1.29 फीसदी है। देश में मौजूदा मृत्यु दर अब 1.34 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में आगे कहा गया है कि इस वायरस से बीते 24 घंटे में कुल 39,258 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3,08,20,521 हो गई है। इस तरह से देश में कोरोना का रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने कहा कि वायरस के लिए दिन के दौरान परीक्षण किए गए 17,89,472 नमूनों के साथ, अब तक किए गए ऐसे परीक्षणों की कुल संख्या 46,82,16,510 है। वहीं, केंद्रीय मंत्रालय ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस के खिलाफ कुल 47.02 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।शनिवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,649 नए मामले सामने आए थे, वहीं 593 लोगों की मौत हुई थी। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *