संकट: दुनिया में हर मिनट 11 लोगों की भूख से मौत!

उदय दिनमान डेस्कःऑक्सफेम (Oxfam) ने कहा है कि हर एक मिनट में 11 लोग भूख से मर (deaths due to hunger) जाते हैं. ऑक्सफेम का कहना है कि दुनियाभर में भुखमरी-जैसी स्थिति (famine) का सामना करने वाले लोगों की संख्या पिछले साल में छह गुना बढ़ गई है.’The Hunger Virus Multiplies’ नाम की रिपोर्ट में ऑक्सफेम ने कहा कि कोविड संक्रमण से ज्यादा मौतें भुखमरी से हो रही हैं. कोविड से हर मिनट सात लोगों की जान जा रही है.

ऑक्सफेम अमेरिका के अध्यक्ष और सीईओ एबी मैक्समैन ने कहा, “ये आंकड़े अकल्पनीय परिस्थितियों का सामना कर रहे लोगों से मिलकर बना है. एक व्यक्ति भी बहुत ज्यादा है.”ऑक्सफेम ने कहा कि दुनियाभर में 15.5 करोड़ लोग खाद्य असुरक्षा या उससे बुरे संकट में जिंदगी जी रहे हैं. ये आंकड़ा पिछले साल से 2 करोड़ ज्यादा है. इनमें से दो-तिहाई लोग इसलिए भूख का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनके देश में सैन्य विवाद चल रहा है.

 

मैक्समैन ने कहा कोविड की वजह से आर्थिक समस्या, खराब होते पर्यावरण संकट और लगातार सैन्य विवाद ने 5.2 लाख से ज्यादा लोगों को भुखमरी में धकेल दिया है.ऑक्सफेम ने बताया कि महामारी के बावजूद वैश्विक सैन्य खर्चा महामारी के दौरान 51 बिलियन डॉलर से बढ़ गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि ये पैसा UN को भूख से लड़ने के लिए जरूरी पैसे से करीब छह गुना है.

मैक्समैन ने कहा, “भूख जंग के हथियार के तौर पर इस्तेमाल हो रहा है, नागरिकों को खाने और पानी से वंचित रखना और मानवीय मदद रोकना शामिल हैं.”ऑक्सफेम ने सरकारों से सैन्य विवाद खत्म करने की अपील की और कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि राहत एजेंसियां विवादित इलाकों और जरूरतमंदों तक पहुंच पाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *