लीसा फैक्ट्री में लगी आग, मची भगदड़

डोईवाला: लालतप्पड़ इंडस्ट्री एरिया में एक लीसा फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें व धुआं देख क्षेत्र में भगदड़ मच गई। तीन घंटे बाद कड़ी मशक्कत से फायर बिग्रेड के जरिए आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे डोईवाला के लालतप्पड़ इंडस्ट्री एरिया में एक लीसा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।

आग लगने के बाद क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति बन गई। फैक्ट्री से धूआं व आग की लपटें देख कर्मचारी इधर उधर भागने लगे। मौके पर 16 कर्मचारी कार्य कर रहे थे। लेकिन आग को देख यह सभी तीतर बितर हो गए। कुछ कर्मचारियों ने नलकूप से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग की लपटें बढ़ती ही रही। इसी बीच सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड के नौ वाहन मौके पर पहुंच गए।

फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। डोईवाला वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजविक्रम पंवार ने बताया कि दो घंटे बाद आग बूझ पाई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बताया कि लीसा फैक्ट्री के पीछे आग लगी है, जिसमें तारपीन का तेल बनता है। फैक्ट्री के दूसरे हिस्सा में तारपीन के तेल की पैकिंग की जाती है, वह हिस्सा सुरक्षित है। अग्निशमन अधिकारी ऋषिकेश वीरबल ने बताया कि तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *