गंगा घाटों में नहीं दिखी रौनक, कम श्रद्धालु ही पहुंचे स्नान को

ऋषिकेश। ऋषिकेश में मौसम के बदले मिजाज का असर सोमवती अमावस्या के स्नान पर भी साफ नजर आया है। यहां बेहद कम संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए गंगा घाट पहुंचे। दरअसल, त्रिवेणी घाट पर सुबह से ही कोहरा छाया रहा। पूरी तीर्थ नगरी कोहरे के आगोश में है। तापमान में भी गिरावट आई है। इस कारण गंगा में स्नान के लिए आने वालों की संख्या कम हुई।

सोमवार को सोमवती अमावस्या पर गंगा में स्नान के लिए प्रशासन के स्तर से कोई रोक जारी नहीं की गई है। इतना जरूर है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बीच प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने के लिए घाट पर पुलिस की तैनाती की गई है।

 

ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में सोमवार की तड़के से ही कोहरा छाया हुआ है। धूप का दूर-दूर तक नामोनिशान नहीं है। ऋषिकेश ही नहीं बल्कि मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम और लक्ष्मण झूला में भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। यहां सभी स्थानों पर कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है।

 

स्थानीय श्रद्धालु ही अधिक संख्या में स्नान करने के लिए आते हैं, लेकिन मौसम के कारण यहां कम संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सभी घाटों पर भीड़ दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। दिन में अगर धूप निकलती है तो उसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *