2023 में भी बनेगा इतिहास!

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, इसका रोमांच और बढ़ता ही जा रहा है. टूर्नामेंट के एक मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने निराशाजनक शुरुआत के बाद अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया. ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन की आतिशी पारी खेली. इसी के साथ कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम भी बन गई है.

भारत और साउथ अफ्रीका पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं. चौथी टीम पर फैसला होना बाकी है. इस रेस में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान तीनों ही बने हुए हैं. मैक्सवेल का दोहरा शतक बाबर आजम एंड कंपनी के लिए खुशी लेकर आया. क्योंकि यदि अफगानिस्तान की टीम यह मुकाबला जीत जाती, तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल राह बेहद मुश्किल हो जाती.

ग्लेन मैक्सवेल के शतक के अलावा पाकिस्तान के लिए दूसरी खुशखबरी बेंगलुरु से आ रही है. यहां कल यानी 9 नवंबर गुरुवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका का अहम मुकाबला होना है. लेकिन बेंगलुरु में बारिश की 80 फीसदी संभावना जताई जा रही है. मैच अगर रद्द हो जाता है, दोनों टीमों को एक-एक मिलेंगे. ऐसे में न्यूजीलैंड के 9 मैच के बाद 9 ही अंक रहेंगे.

दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम यदि 11 नवंबर को इंग्लैंड को हरा देती है, तो उसके 10 अंक को जाएंगे. इसके बाद सेमीफाइनल की उसकी उम्मीद काफी बढ़ जाएगी. क्योंकि यदि अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को अंतिम मुकाबले में हरा भी देती है, तो उसका नेट रनरेट काफी खराब है. ऐसे में उसे पॉइंट टेबल में पाकिस्तान से ऊपर जाने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.

पाकिस्तान के लिए बारिश पहले भी कई बार वर्ल्ड कप में खुशियां लेकर आई है. टीम ने एकमात्र बार 1992 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम 8 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर रही थी. उसका एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के कारण कैंसिल हो गया था. ऑस्ट्रेलिया के 8 मैच में 8 अंक थे और उसका नेट रनरेट पाकिस्तान से अच्छा था. लेकिन बारिश का फायदा पाकिस्तान को मिला.

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 74 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में इंग्लिश टीम ने 8 ओवर में एक विकेट पर 24 रन बना लिए थे. ऐसे में पाक की हार तय थी, लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका था. यदि मैच पूरा होता और पाकिस्तान की टीम हार जाती तो पाक और ऑस्ट्रेलिया के 8-8 अंक हो जाते. तब नेट रनरेट बेहतर होने के कारण कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती.

वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल की बार करें, तो न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों ही टीमों के 8-8 मैच के बाद 8-8 अंक हैं. लेकिन कीवी टीम 0.398 के नेट रनरेट के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान का नेट रनरेट 0.036 है और वह टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद अफगानिस्तान का नेट रनरेट -0.338 हो गया है. यानी अफगान टीम का नेट रनरेट बेहद ही खराब है. ऐसे में अंतिम मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद भी शायद ही उसका फायदा मिले. अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका 10 नवंबर को अहमदाबाद में भिड़ेंगे.

लेकिन यदि न्यूजीलैंड की टीम अपने अंतिम मैच में श्रीलंका को हरा देती है, तो पाकिस्तान की टीम मुश्किल में पड़ जाएगी. यदि कीवी टीम को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 1 रन से जीत मिलती है, तो पाकिस्तान को अपना नेट रनरेट न्यूजीलैंड से ऊपर ले जाने के लिए इंग्लैंड को 131 रन से मात देनी होगी. ऐसे में पाकिस्तान के फैंस यही उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि बारिश के कारण न्यूजीलैंड का अंतिम मुकाबला रद्द हो जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *