देहरादून में 41 डिग्री पहुंच गया था पारा

देहरादून: उत्तराखंड में भीषण गर्मी बेहाल कर रही है। खासकर मैदानों में धूप पसीने छुटा रही है। अप्रैल में गर्मी 13 साल का रिकार्ड तोड़ चुकी है। हालांकि, वर्ष 2009 का अप्रैल सबसे गर्म रहा था। पहली बार दून का पारा 41 के करीब पहुंच गया था। यह अब तक का रिकार्ड तापमान है।

अप्रैल में पिछले कुछ दिनों में ज्यादातर मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। दूसरा पखवाड़ा शुरू होने के बाद से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में चटक धूप खिलने से तापमान में वृद्धि हुई और भीषण गर्मी महसूस की गई। दोपहर बाद गर्म हवाओं से आमजन हलकान हैं।

देहरादून में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू चुका है। देहरादून में इससे पहले वर्ष 2016 में अप्रैल में पारा 39 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। इसके अलावा बीते 13 वर्ष में हमेशा ही 39 से नीचे रहा है।

उधर, रुड़की, हरिद्वार, कोटद्वार, रुद्रपुर और काशीपुर में तापमान 13 साल बाद 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। हालांकि, मई में अभी पारे में और उछाल आने की आशंका है, लेकिन अप्रैल में गर्मी के तेवर देखकर आमजन बेहाल है।

वर्ष 2009 में प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। अप्रैल मध्य में ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया था। देहरादून में 40.8 डिग्री सेल्सियस का रिकार्ड बना था। जबकि, रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, पंतनगर आदि में पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *