चलता-फिरता महल: रोड पर निकली दुबई के शेख की 46 फीट लंबी हमर, देखते रह गए लोग

अबू धाबी : दुबई के शेखों की हर चीज आम लोगों से बिल्कुल अलग होती है। अब कार को ही ले लीजिए, हमर एच1 की लंबाई 184.5 इंच, ऊंचाई 77 इंच और चौड़ाई 86.5 इंच होती है। हालांकि दुबई के एक अरबपति की हमर एच1 कार का आकार साधारण मॉडल से तीन गुना बड़ा है। शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान को ‘रेनबो शेख ऑफ दुबई’ के रूप में भी जाना जाता है और वह अपने विशाल कार कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं। अमीराती शेख के पास सबसे बड़ी एसयूवी गाड़ियों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है और उनका कलेक्शन 718 है।

दुबई शेख की विशालकाय हमर का एक पुराना वीडियो एक बार फिर ट्विटर पर शेयर हो रहा है जिसमें भीमकाय गाड़ी बाकी वाहनों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। शेख की हमर एच1 एक्स3 करीब 46 फीट लंबी, 21.6 फीट ऊंची और 19 फीट चौड़ी है। इस कार को शेख ने विशेष रूप से बनवाया है जो खुद 20 बिलियन डॉलर से अधिक की निजी संपत्ति के साथ अमीराती शाही परिवार के सदस्य हैं। ट्विटर पर शेयर वीडियो में कार के सामने से गुजरता एक शख्स ‘बेहद छोटा’ नजर आ रहा है।

कार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स चौंक गए। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘एक तरफ तो यह अजीब लग रही है, लेकिन दूसरी तरफ मैं इसे ड्राइव के लिए ले जाना चाहता हूं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक एच1 मालिक के रूप में मैं आपको बता सकता हूं कि इस कार के रखरखाव की लागत बहुत अधिक होगी।’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे अरब लोगों के पैसे खर्च करने का तरीका पसंद है।’

मॉडिफाई की हुई इस हमर का बाहरी हिस्सा तो साधारण मॉडल का सिर्फ एक बड़ा रूप जैसा नजर आ रहा है। लेकिन कार का इंटीरियर वास्तव में एक छोटे घर जैसा दिखता है जो मंजिल में फैला है। इस कार में एक लिविंग रूम, एक टॉयलेट भी है और इसका स्टीयरिंग कैबिन दूसरी मंजिर पर है। शेख हमद के निजी कार कलेक्शन में कुल 3000 गाड़ियां हैं। उन्हें ‘रेनबो शेख’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनके पास इंद्रधनुष के सभी रंगों में मर्सिडीज एस-क्लास की पूरी फ्लीट है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *