राज्य आंदोलनकारियों को फूल मालाओं से सम्मानित किया

पौड़ी: 21वां राज्य स्थापना दिवस आज जनपद में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद मुख्यालय रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में मा. कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग एवं प्रभारी मंत्री जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री सुबोध उनियाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् शहीद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अयाोजित कार्यक्रम में पहुंचे राज्य आंदोलनकारियों को मा. प्रभारी मंत्री ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर तथा फूल मालाओं से सम्मानित किया।

मा. प्रभारी मंत्री श्री उनियाल, विधायक पौड़ी मुकेश कोली, नगरपालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणूका देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों, स्कूली बच्चों एवं उपस्थित जन समूह द्वारा मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का पुलिस लाइन देहरादून से प्रसारित सम्बोधन को एल.ई.डी. के माध्यम से सुना गया।

इसके बाद मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य गणों ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘नये इरादे युवा सरकार‘ विकास पुस्तिका का विमोचन किया तथा जिला सूचना कार्यालय पौड़ी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर मोटिवेशन गीत लांच किया गया। वहीं इस अवसर विभिन्न योजनाओं के तहत आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु जिला प्रशासन द्वारा बनायी गई वेबसाइट भी लांच की गई।

इससे पहले मा. मंत्री श्री उनियाल ने पर्यटन विभाग के तत्वाधान में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।मा. मंत्री जी श्री उनियाल द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई तथा सेल्फी प्वाईंट में फोटो भी खिंचवाई।

इस अवसर पर मा. मंत्री श्री उनियाल द्वारा प्रगतिशील कृषकों तथा कोरोना वरियर्स को भी सम्मानित किया गया। साथ ही पंचायतीराज की स्वामित्व योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को कार्ड वितरण, बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पोषण किट, किशोरी किट तथा पूर्ति विभाग की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना किट, उज्जवला गैस भी वितरित किये गये।

इस मौके पर जनपद प्रभारी मंत्री श्री उनियाल ने राज्य सरकारी की ओर से सभी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहीदों के सपनों को सर्व धर्म समभाव के साथ राज्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लेकर चलना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि जड़ से जुड़े रहें तथा राज्य आंदोलनकारियों द्वारा अलग राज्य बनाकर विकास का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करने में अपना सहयोग दें। कहा कि राज्य ने इन 21 वर्षो मंे सैकड़ों मुकाम हांसिल किये हैं तथा राज्य सरकार संवदेनशीलता के साथ सर्व धर्म समभाव के साथ कार्य कर आगे बढ़ रही है।

राज्य सरकार बिजली, सड़क, पेयजल आदि मंे शत-प्रतिशत प्रगति हांसिल करने हेतु विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार द्वारा वात्सलय योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, घस्यिारी योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं हेतु 22 हजार नौकरियों का पिटारा खोला गया है।

कहा कि आज समस्त क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद सभी का आत्मविश्वास बढ़ा है और अब आर्थिक संसाधानों का उपयोग कर राज्य को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है। कहा कि राज्य आत्मनिर्भर बने, इसके लिए सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही निरन्तर विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की असमानता को भी समान कर लिया गया है।

क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में पर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु ल्वली झील का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही फल्स्वाड़ी में माता सीता का दिव्य एवं भव्य मंदिर की कार्यवाही गतिमान है। कहा कि भौंसाल पुल के लिए 09 करोड़, कादेखाल पम्पिंग योजना के लिए 18 करोड़ दिये गये हैं, जिनका कार्य प्रगति पर है। साथ ही बिलकेदार-घुड़दोड़ी पेयजल योजना पुर्नगठन की टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, जबकि ज्वाल्पा देवी पेयजल पुर्नगठन हेतु स्वीकृति की गई है। कहा कि पीएमजीएसवाई की 21 सड़कों का कटान, लोनिवि की 48 सड़कों पर कार्य किया गया है।

कहा कि बस स्टेशन का कार्य भी जल्द पूर्ण हो जायेगा। साथ ही कूड़ा निस्तारण हेतु 04 करोड़ 70 लाख की धनराशि से कार्य किया जायेगा। कल्जीखाल में डिग्री कॉलेज नये सत्र के लिए शुरू कर दिया जायेगा।नगरपालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनाने में आंदोलनकारियों की अहम भूमिका रही है और सभी उनके सपनों को पूरा करने में अपना अहम योगदान देना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 08 नवम्बर, 2021 को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओ को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली तथा रमन रावत पोली द्वारा किया गया।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस.राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, डीपीआरओ एम.एम.खान, बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के.एस.नेगी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *