बच्ची को निवाला बनाने वाला गुलदार हुआ ढेर, शिकारी जॉय हुकिल ने मार गिराया

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जिले में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के सिल्ला-ब्राह्मणगांव में गुलदार ने शनिवार रात आंगन में बैठी डेढ़ वर्षीय बच्ची पर हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। उक्त गुलदार को रविवार रात को ढेर कर दिया गया है।

रेंजर रजनीश लोहानी ने बताया कि रविवार रात को गुलदार फिर गांव की तरफ आया था, जिसे शिकारी जॉय हुकिल ने गोली मारी। इसके बाद घायल गुलदार ने वन कर्मी पर भी हमला करने का प्रयास किया है। इसलिए उसे दोबारा गोली मारकर ढेर कर दिया गया। जॉय हुकिल अब तक 42 आदमखोर गुलदारों से पहाड़ के जनमानस को निजात दिला चुके हैं।विभागीय स्तर पर गुलदार को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए थे। तीन शिकारी जॉय हुकिल, जहर खान और जहीर बख्शी मौके पर बुलाए  गए थे।

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे सिल्ला ब्राह्मणगांव के जाबर तोक निवासी प्रमोद कुमार की डेढ़ वर्षीय बालिका घर के आंगन में खेल रही थी। तभी, घात लगाए गुलदार ने बच्ची पर झपटा मारा और मुंह में दबाकर उसे जंगल की तरफ ले गया।

बच्ची के माता-पिता शोर मचाते हुए कुछ दूर तक उसके पीछे भागे, लेकिन गुलदार पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय निवासी व क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन नेगी ने तत्काल घटना के बारे में वन विभाग को सूचना दी। गुलदार को आदमखोर घोषित करने के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई की गई।

सिल्ला-ब्राह्मणगांव, कोटी, सिनघाटा, डडोली आदि गांवों में गुलदार सक्रिय है। तीन-चार दिन पहले गांव के समीप पलसारी के खेतों में गुलदार दौड़ते देखा गया था। खेतों में काम करने जा रही महिलाओं ने बताया कि गुलदार व उसके बच्चे घूम रहे हैं। दूसरी तरफ विजयनगर-पठालीधार मोटर मार्ग व आसपास के क्षेत्रों में भी गुलदार सुबह-शाम नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने लोनिवि से मार्ग के दो तरफ उगी झाड़ियों को काटने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *