गदर मचाने वाला है मौसम!

नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में अब कड़ाके की ठंड की लगभग विदाई होने वाली है. हालांकि आज से कई राज्यों का मौसम बदलने जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के बड़े हिस्से के लिए एक महत्वपूर्ण मौसम चेतावनी जारी की है. इसमें अगले कुछ दिनों में ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना का संकेत दिया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में 18 से 22 फरवरी के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश, आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि होगी. हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 19 और 20 फरवरी को राजस्थान में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में 18 से 21 फरवरी तक तेज बारिश और बर्फबारी की आशंका है.

लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में भी इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तर प्रदेश में सोमवार से आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं के साथ बारिश शुरू होने की उम्मीद है. राज्य के पश्चिमी हिस्सों में 20 फरवरी को प्रतिकूल मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही 19 और 20 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है.

IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 से 20 फरवरी के दौरान पंजाब में, 19 और 20 फरवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की संभावना है.

कुछ जगहों पर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की आंधी चल सकती है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में मध्य असम के निचले स्तरों पर चक्रवाती प्रसार जारी है. इससे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान उन राज्यों में शामिल हैं जहां तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 से 22 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *