उत्तराखंड: कोराना का तांडव, 180 मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 5890 नए मामले आए हैं, वहीं 180 मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में मरने वालों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। उधर, जांच की गति में आई सुस्ती जरूर आमजन की चिंता बढ़ा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 26713 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 20823 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सैंपल पॉजिटिविटी दर 22.05 रही है।

देहरादून में सबसे ज्यादा 2419 मामले आए हैं, जबकि सबसे कम पांच मामले बागेश्वर में आए हैं। बागेश्वर में संक्रमण दर भी एक फीसद से नीचे रही है। संक्रमण दर के लिहाज से ऊधमसिंह नगर सबसे ऊपर है। यहां जांच कराने वाले करीब 46 फीसद लोग पॉजिटिव हैं। हरिद्वार में भी संक्रमण दर में उछाल दिखा है।

वहीं नौ पहाड़ी जिलों में से पांच में संक्रमण दर 15 फीसद से ऊपर है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के दो लाख 44 हजार 273 मामले आए हैं। जिनमें एक लाख, 61 हजार, 634 स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त राज्य में 74114 सक्रिय मरीज हैं। 3728 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *