उत्तराखंडः11 जिलों में 17 से भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून: मौसम विभाग ने 17 अक्तूबर से अगले दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 18 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून के पर्वतीय हिस्सों में जमकर बारिश होगी। रविवार से आगामी दो दिन तक भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली, तूफान की चेतावनी जारी किए जाने के बाद एसडीआरएफ भी अलर्ट हो गई है।

एसडीआरएफ कमांडेंट नवनीत भुल्लर ने बताया कि राज्य के विभिन्न जनपदों में स्थित एसडीआरएएफ की टीमों को अलर्ट मोड़ में रखा गया है। सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए रेस्क्यू उपकरणों को भी तैयार कार रखें। राज्य में बल की 29 टीम स्थित हैं। उत्तराखंड में रविवार और सोमवार को कई जगह भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 17 अक्तूबर को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झक्कड़ चल सकता है।

नदियों के जल स्तर में वृद्धि की आशंका के चलते नदी तटों के किनारे रहने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 19 को पश्चिमी विक्षोभ का असर कुछ कम रहेगा। लेकिन पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

रविवार तड़के सुबह से ही नैनीताल में जोरदार बारिश शुरू हो गई। करीब पांच घंटे तक चली बारिश सुबह दस बजे तक रुक-रुक कर होती रही। बारिश के कारण कई दिन से नैनीताल में चल रही चटक धूप के बाद एक बार फिर दोपहर में ठंड बढ़ गई। इस कारण नैनीताल पहुंचे पर्यटक भी होटलों में ही कैद रहे।

दोपहर ग्यारह बजे के आसपास बारिश कम होने के बाद एक बार फिर नए साल में पर्यटकों की हल्की खेल अकादमी होने लगी थी। मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश के तट और केरल तट के पास दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से रविवार से उत्तराखंड में बारिश हो रही है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है। बारिश का यह दौर सोमवार को अधिक प्रभावी रहने की उम्मीद है। सिंह ने बताया कि दो दिनों के दौरान कुमाऊं के अनेक स्थानों पर बारिश के अलावा नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिलों में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *