बर्फीले तूफान की चपेट में 20 करोड़ लोग

वॉशिंगटन: अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने देश को घुटनों के बल ला दिया है। वहां लगभग 20 करोड़ लोग साइक्लोन बॉम्ब की चपेट में हैं और 12 लोगों की जान जा चुकी है। ठंड इतनी भयानक है कि खौलता हुआ पानी चंद सेकेंड में बर्फ में बदल रहा है।

अमेरिका से लेकर कनाडा के क्यूबेक तक यह साइकलोन 3200 किलोमीटर के इलाके में अपना तांडव मचा रहा है। इससे 15 लाख लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है। अमेरिकी शहर मोन्टाना में तो तापमान गिरकर माइनस 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

अमेरिका की 60 फीसदी जनसंख्या इस बर्फीले तूफान की चपेट में है। जिसके चलते शुक्रवार को 5200 उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये बचपन का कोई बर्फीला दिन नहीं बल्कि गंभीर खतरा है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बॉम्ब साइकलोन तब बनता है जब तूफान के दौरान वातावरण में काफी तेजी से दबाव गिरता है। यह घटना बड़ी झीलों के नजदीक ज्यादा होती है। जिससे बर्फीले तूफान के लिए अच्छी परिस्थितियां बन जाती हैं।

साइकलोन बॉम्ब ने अमेरिका और कनाडा में कई लोगों का क्रिसमस का मजा खराब कर दिया। नेशविल में एयरपोर्ट पर फंसे एक पैसेंजर ने अलजजीरा से बातचीत में कहा कि मैं मिशिगन में अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाना चाहता था, लेकिन अब मैं यहां अटका हुआ हूं। मेरा परिवार बार-बार मुझे फोन कर रहा है, लेकिन वो चाहते हैं कि मैं सुरक्षित रहूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *