20 इंच की बौनी गाय रानी ने मचाया तहलका

ढाका: बांग्लादेश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच 20 इंच की बौनी गाय रानी को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके मालिक का दावा है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है। राजधानी ढाका के नजदीक एक फॉर्म पर मिली 23 महीने की यह गाय रातोंरात बांग्लादेशी मीडिया में स्टार बन गई है। पूरे देश में इसी गाय की चर्चा हो रही है।

रानी नाम की इस गाय की मुंह से लेकर पूंछ तक की लंबाई 26 इंच है। इसका वजन भी 23 महीने के आम गायों के मुकाबले मात्र 26 किलोग्राम ही है। इस गाय के मालिकों का दावा है यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज सबसे छोटी गाय से चार इंच छोटी है। हालांकि, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से अभी तक इसके दुनिया की सबसे छोटी गाय होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बांग्लादेश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड संक्रमण और मौतों के कारण देशव्यापी परिवहन बंद होने के बावजूद, लोग ढाका से 19 मील दक्षिण-पश्चिम में चरीग्राम के खेत में रिक्शा से आ रहे हैं। पड़ोसी शहर से इस गाय को देखने पहुंची 30 वर्षीय रीना बेगम ने कहा कि ‘मैंने अपने जीवन में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा। शिकार एग्रो फार्म के प्रबंधक, एम.ए. हसन हाउलाडर ने इस गाय को टेप से नापकर सबको दिखाया।

अभी तक दुनिया की सबसे छोटी गाय का रिकॉर्ड भारत के केरल राज्य के माणिक्यम नाम की एक गाय के नाम है। 2014 में वेचुर नस्ल की माणिक्यम गाय की लंबाई 24 इंच मापी गई थी। अगर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इसे आधिकारिक मान्यता दे देता है तो बांग्लादेश की रानी दुनिया की सबसे छोटी गाय बन जाएगी। इस गाय के मालिक ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे अपनी सूची में जोड़ने के लिए तीन महीने का समय लिया है।

इस गाय को पालने वाले शिकार एग्रो फार्म ने इस गाय को जन्म के बाद नौगाव के एक खेत से खरीदा था। फॉर्म के मैनेजर ने बताया कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बावजूद लोग सैकड़ों किलोमीटर का सफर करके इस गाय को देखने आ रहे हैं। अधिकतर लोग रानी के साथ सेल्फी लेना चाहते हैं। अकेले तीन दिनों में 15,000 से ज्यादा लोग रानी को देखने आए हैं। ईमानदारी से कहूं तो हम थक गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *