ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

भराड़ीसैंण(चमोली)। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 72वें गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण(गैरसैंण) स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए चमोली जिले की देवकी भंडारी के 10 लाख रुपए दान स्वरूप देने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के 10 मेधावी प्रतिभावान छात्रों का भी सम्मान कर हर छात्र को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण करने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुझे ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा, यह राष्ट्र निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। राष्ट्र की सुरक्षा और समृद्धि में कहीं न कहीं उत्तराखंड के हर व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है।

इस अवसर पर अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में हुए शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा, उत्तराखंड के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियों के प्रति भी अपनी सद्भावना प्रकट करता हूं। विस अध्यक्ष ने आगे कहा कि राज्य को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में हर व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभाने की आवश्यकता है। उन्होंने भराड़ीसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी स्थापित करने पर सीएम और प्रदेश सरकार का आभार जताया और इसे उत्तराखंड के जन भावनाओं का सम्मान बताया।

वहीं, भराड़ीसैंण मे बजट सत्र की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने विधानसभा सभा मंडप का भी मौका मुआयना किया। साथ ही बजट सत्र संचालित करने के लिए की गई तैयारियों पर संतोष जताया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

गैरसैण के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गंगा सिंह पंवार, खिलाफ सिंह गुसाईं, अतुल शाह, बलवंत सिंह, एलपी सती, एडीएम चमोली अनिल चिनियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद, समीर मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, बलबीर सिंह कठैत, अवतार सिंह नेगी, अरुण मैथानी आदि सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *