बाबा काली कमली की 100 साल पुरानी धर्मशालाएं चमकेंगी

ऋषिकेश: बाबा काली कमली वाला पंचायत क्षेत्र चारधाम यात्रा मार्ग पर 100 साल से अधिक पुरानी सात धर्मशालाओं को चमका रहा है। इस बार चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को यहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके तहत धर्मशालाओं में नए फर्नीचर, टाइल्स. और पंखे लगाए जा रहे हैं।

भवनों पर नए प्लास्टर कराकर पेंटिंग कराई जा रही है। बिजली की फिटिंग कराने के साथ ही आधुनिक शौचालय और स्वच्छ पेयजल की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। आने वाले दिनों में ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। सुविधा बढ़ाने के साथ ही किराये में भी कुछ वृद्धि की जाएगी।

बदरीनाथ धाम में तीन धर्मशालाओें का पुनरोद्धार किया जा रहा है। इनमें हलवासिया (40), धानूका (16), श्रीजी (16) शामिल है। यहां 10 हजार स्क्वायर फीट में नई धर्मशाला भी बन रही है।

उत्तरकाशी जिले में पटोदिया धर्मशाला (35), बगड़िया धर्मशाला (10), शर्राफ धर्मशाला (35) का पुनरोद्धार हो चुका है। जबकि, बिनानी (24), लोहिया (24) और फूसराम (24) धर्मशालाओें का पुनरोद्धार का काम चल रहा है।

बाबा काली कमली पंचायत क्षेत्र ऋषिकेश की ओर से ऋषिकेश- बदरीनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर देवप्रयाग में 100 साल पुरानी धर्मशाला को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है। इसमें डोरमेट्री ,हॉल के साथ बरातघर भी बन रहा है। इस धर्मशाला में 50 यात्री ठहर सकेंगे। वही वर्ष 2018 में यमुनोत्री में भू-कटाव के कारण बाबा काली कमलीवाला की धर्मशाला बह गई थी । यहां नई धर्मशाला बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *