बदरीनाथ धाम: जीरो डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान

बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम में बृहस्पतिवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। जिससे बाद से मौसम में ठंडक आ गई है। तापमान में गिरावट आने से सुबह और शाम को धाम में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव होने के साथ ही ठंड में भी इजाफा होने लगा है। बदरीनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ गई है। रात के समय यहां का तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है। इसके चलते धाम के नजदीक कई जगह पर पाला जमने लगा है।

ठंड इतनी है कि धाम में कई जगह पौधों के ऊपर पाला जम गया है। पौधों पर जमा पाला बेहद आकर्षक लग रहा है। वहीं, धाम जाने वाले तीर्थयात्री भी सुहावने मौसम का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।बता दें कि मौसम विभाग ने आज पांच जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही हल्का हिमपात होने की भी संभावना है।

ठंड को लेकर मौसम विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में एक हफ्ते के दौरान ठंड और फ्लू का खतरा ज्यादा रहेगा। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आजकल दिन और रात के (अधिकतम व न्यूनतम) तापमान में 18 डिग्री से अधिक का अंतर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *