बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह बंद, गोशाला क्षतिग्रस्त

गोपेश्वर। बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में। चमोली में देर रात हुई तेज बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर बंद हो गया है। फिलहाल, हाइवे को पागल नाले में खोलने का कार्य जारी है।

वहीं, देवाल ब्लॉक के कोटीपार कोटेडा गांव में भूस्खलन के कारण एक गोशाला के मलबे में दबने की खबर है। घाट क्षेत्र में भी काण्डई-खुनाणा मोटरमार्ग पर देर रात एक मालवाहक वाहन कर्तीगाड़ के पास ही सड़क के ऊपर से आए मलबे में फंसा रहा।

जिले में देर रात से हो रही बारिश से गुलाबकोटी, पागलनाला में बदरीनाथ हाइवे बंद हो गया। हाइवे बंद होने से पागलनाले के पास दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। एनएचआइडीसीएल के द्वारा हाइवे खोले जाने का कार्य जारी है।

इधर, देवाल के ही कोटीपार कोटेड़ा गांव के ही दिनेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिवृष्टि के बाद हुए भूस्खलन से आए मलबे और पानी से गांव लोगों की खेती भूमि को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही खेतो में आलू की फसल भी बर्बाद हो गई है।गांव में भूस्खलन से मलबा आने पर गोशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मवेशी भी मलबे के अंदर दब गए हैं। देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि प्रशासन से बातचीत कर राजस्व की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *