दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दून में

देहरादून। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड पहुंच गए हैं। वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दून के लिए रवाना हुए हैं। केजरीवाल दून में बिजली के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के सीएम आवास कूच के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिजली का उत्पादन करने के बावजूद उत्तराखंड में आमजन को महंगी बिजली मुहैया करवाई जा रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून आने को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा जोश है। केजरीवाल सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुचें, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केजरीवाल सीधे होटल सॉलिटियर जाएंगे, जहां वे दोपहर साढ़े 12 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे। दो बजे कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। शाम चार बजे वे वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

इस वैश्विक महामारी में देश के विभिन्न हिस्सों में अब तक लाखों जरूरतमंदों को राशन किट एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा, पार्षद अनिल रस्तोगी, संजय खंडूडी, राकेश मंजखोला, सतीश कपूर, बिट्टू सोनकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरीश डोरा, सुनील शर्मा, विजय थापा, अजय तिवाड़ी, राहुल लारा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *