कार 600 मीटर गहरी खाई में गिरी, तीन दोस्तों की मौत

आगराखाल: बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहे तीन व्यापारियों की आगराखाल-द्यूली मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतकों में शामिल कुंवर सिंह की बेटे की शादी 22 फरवरी को तय थी। कुंवर सिंह के साथ दो अन्य व्यापारी भी कार्ड बांटने के लिए उनके साथ आगराखाल के पास कसमोली गांव जा रहे थे। दुर्घटना के बाद आगराखाल बाजार और आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया।

मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आगराखाल अदरक मंडी समिति के संचालक फकोट निवासी कुंवर सिंह (57 वर्ष) अपनी कार में अन्य दो व्यापारी मित्रों ग्राम कसमोली निवासी दीवान सिंह (52 वर्ष) और आगर गांव निवासी सतीश सिंह (37 वर्ष) के साथ बेटे की शादी का कार्ड बांटने कसमोली गांव की तरफ जा रहे थे।

इस दौरान सलडोगी गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 600 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिस स्थान से कार खाई में गिरी वहां पर क्रैश बैरियर भी नहीं लगे थे और पैराफीट भी वहां से कुछ दूरी पर था। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गहरी खाई में उतरी।

दुर्घटना में तीनों व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई। शव लगभग छह सौ मीटर नीचे गिरे होने के कारण शव को सड़क पर लाने में काफी समय लगा। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद देर शाम करीब छह बजे तीनों के शव सड़क तक पहुंचाए।

नरेंद्र नगर सीओ रविंद्र कुमार चमोली ने बताया कि कुंवर सिंह के बेटे की 22 फरवरी को शादी तय थी। उसी के कार्ड बांटने कुंवर सिंह अपने दो व्यापारी मित्रों दीवान सिंह और सतीश सिंह के साथ कसमोली गांव में कार्ड बांटने जा रहे थे। वाहन अचानक अनियंत्रित होने से करीब छह सौ मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा था। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

आगराखाल में कुंवर सिंह की ज्वेलर्स की दुकान के पास ही दीवान सिंह की वेल्डिंग और सतीश सिंह की टेंट हाउस की दुकान थी। इस कारण तीनों में गहरी दोस्ती थी और कुंवर सिंह के बेटे की शादी की तैयारियों में दीवान सिंह और सतीश सिंह भी जुटे हुए थे।

आगराखाल बाजार के लिये मंगलवार का दिन अमंगल लेकर आया। एक साथ तीन प्रमुख व्यापारियों की सड़क हादसे में मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक कुंवर सिंह क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी थे और डाक विभाग में भी पोस्टमैन का काम करते थे। इस कारण सभी से उनका मेलजोल होता रहता था वह काफी मिलनसार थे।

कुंवर सिंह की दुकान के पास सतीश और दीवान सिंह की दुकान थी और इस कारण तीनों में काफी गहरी दोस्ती थी। कुंवर सिंह के छोटे बेटे की शादी की तैयारियों में इन दिनों सतीश सिंह और दीवान सिंह काफी जी जान से जुटे थे और इसी कारण मंगलवार को भी कार्ड बांटने तीनों एक साथ गए।

हादसे की खबर सुनने के बाद मंगलवार को पूरे बाजार के व्यापारी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी ने बताया कि हादसे में तीन व्यापारियों की मौत सभी के लिये कष्टदायक है। तीन व्यापारियों की मौत के कारण शोक में बुधवार को आगराखाल का बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा।

नरेंद्रनगर के पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी ने कहा कि अगर हादसे वाले स्थान पर क्रैश बैरियर लगे होते तो कार सड़क पर ही अटक जाती। काफी समय से हम लोनिवि से सड़कों के किनारे क्रैश बैरियर लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक सभी सड़कों पर क्रैश बैरियर नहीं लगाए गए हैं। लोनिवि ब्लॉक की सभी सड़कों पर जल्द से जल्द क्रैश बैरियर लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *