400उपनल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। उपनल कर्मचारियों की ओर से रैली निकालने और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन न करने पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने 400 कर्मियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डालनवाला कोतवाली पुलिस ने देर रात कर्मियों पर दो मुकदमे दर्ज किए हैं। पहले मुकदमे में गाइडलाइन का पालन न करने और दूसरा मुकदमा ट्यूबेल का ताला तोड़कर पानी की टंकी में चढ़ने का दर्ज किया है। यह मुकदमा जल संस्थान के सहायक अभियंता राघवेंद्र डोभाल की तरफ से दर्ज करवाया गया है।

गौरतलब है कि उपनल कर्मचारी महासंघ शनिवार सुबह धरना स्थल से परेड ग्राउंड पहुंचे, जहां घंटों उनकी भाषणबाजी चलती रही। परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में बैठे उपनल कर्मियों को महासंघ के पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने संबोधित किया। यहां वे अन्य जिलों से आ रहे कर्मचारियों का भी इंतजार करते रहे। हालांकि, दून की सीमाओं पर पुलिस ने ज्यादातर को रोक दिया और शहर में प्रवेश नहीं दिया गया।

इसके बाद करीब पौने दो बजे परेड ग्राउंड से नोरबाजी करते हुए कर्मचारी निकले। हालांकि, कांग्रेस भवन के पास झमाझम बारिश होने के कारण काफी देर जुलूस रुका भी रहा। इसके बाद धीरे-धीरे कर्मचारी हाथीबड़कला पहुंचे। जहां पहले से मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। यहां कर्मचारियों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। साथ ही महासंघ के पदाधिकारियों ने शासन पर निशाना साधा। इसके अलावा शाम को तीन कर्मचारी परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *