आम का बाग साफ, कर दी प्लाटिंग

विकासनगर: कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के नवाबगढ़ में पुल नंबर एक और दो के बीच स्थित आम के बगीचे में हरे पेड़ों का सफाया कर अवैध प्लाटिंग कर दी गई। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना कर करीब 45 पेड़ों के काटे जाने की पुष्टि की। नायब तहसीलदार ने पटवारी को खसरा नंबर चेक कर बाग मालिकों का पता लगाने और एडीओ उद्यान को मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।

पछवादून में आम और लीची के बगीचों का सफाया कर अवैध प्लाटिंग करने के मामले बढ़ गए हैं। ताजा मामला नवाबगढ़ क्षेत्र में हरे आम के फलदार पेड़ों का सफाया कर भूमाफिया ने अवैध प्लॉटिंग कर दी। उद्यान विभाग के संबंधित अधिकारियों की निष्क्रिय कार्यशैली के चलते पूरा बाग सफाया कर दिया गया।

मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम विकासनगर सौरभ असवाल के निर्देश पर नायब तहसीलदार पंचम सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने बाग और अवैध प्लाटिंग का मौका मुआयना किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि अवैध प्लाटिंग मामले में एमडीडीए को भी पत्र लिखा जाएगा। उधर, तहसील प्रशासन की टीम की सक्रियता से भूमाफिया में हड़कंप की स्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *