कोरोना का वार, दून पर सबसे ज्यादा मार

देहरादून। उत्तराखंड में 725 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा मार देहरादून जिले पर पड़ रही है। शुक्रवार को भी 35 फीसद दून से हैं। स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि न केवल मैदान बल्कि पहाड़ पर भी संक्रमण का प्रसार तेज होता जा रहा है। पिथौरागढ़ व पौड़ी इसका उदाहरण है। जहां शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट क्रमश: 9.82 व 7.46 फीसद रहा है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 13715 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। जिनमें 12990 की रिपोर्ट निगेटिव है। देहरादून जिले में 256 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल व पौड़ी गढ़वाल के लिए भी खतरे की घंटी है। नैनीताल जिले में 115 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि पौड़ी में 79 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, चमोली में 57 व पिथौरागढ़ में 55 नए मामले आए हैं।

इसके अलावा हरिद्वार में 43, ऊधमसिंहनगर में 30, उत्तरकाशी में 21, अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर व रुद्रप्रयाग में 18-18 व टिहरी गढ़वाल में 13 लोग संक्रमित मिले हैं। बता दें कि अभी तक प्रदेश में 81211 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिनमें 72987 स्वस्थ हो चुके हैं। हाल में 5934 एक्टिव केस हैं, जबकि 949 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के साथ ही एक बड़ी चिंता मृत्यु दर को लेकर भी है। तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को भी 9 मरीजों की मौत हुई है। इनमें एम्स ऋषिकेश व दून मेडिकल कॉलेज में दो-दो मरीजों की मौत हुई है।

इसके अलावा दून स्थित कैलाश अस्पताल, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, जिला अस्पताल गोपेश्वर व हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित कुल 1341 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण रिकवरी की चाल भी बिगडऩे लगी है। पिछले दस दिन में स्वस्थ होने वालों की तुलना में नए मामले हर रोज ज्यादा रहे हैं। यही कारण है कि 24 अक्टूबर से लगातार नब्बे फीसद से ऊपर रही रिकवरी दर 89.87 फीसद पर आ गई है।

शुक्रवार को विभिन्नि जनपदों में 508 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 190 देहरादून, 103 पौड़ी, 78 चमोली, 55 हरिद्वार, 28 पिथौरागढ़, 17 अल्मोड़ा, 9 चंपावत, 7-7 रुद्रप्रयाग, टिहरी व नैनीताल, 4 उत्तरकाशी व 3 मरीज बागेश्वर से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *