कोरोना का बढ़ रहा संक्रमण, मंदिरों में सूक्ष्म किए जाएंगे आयोजन

देहरादून। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क, शारीरिक दूरी (Social Distancing) का पालन, बच्चों और बुजुर्गों को न लाने की अपील की जा रही है।

मंदिर परिसर में जागरूकता वाले पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि कोरोना के मामले इसी तरह आते रहे तो आने वाले दिनों में होने वाले धार्मिक आयोजन, भंडारे या तो नहीं किए जाएंगे, या फिर आयोजन बेहद सूक्ष्म होंगे।

मां डाटकाली मंदिर (Daatkali Temple) के महंत रमन प्रसाद गोस्वामी का कहना है कि कोरोना वायरस (Coronavirus Infection) के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सेवादार मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के पालन की अपील लगातार कर रहे हैं।

पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल के सेवादार संजय गर्ग ने बताया कि 14 जनवरी को होने वाले निर्धन कन्या विवाह के लिए आने वाले आवेदन को निरस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि माहौल सही रहा तो उन्हें मई का समय दिया गया है।

वहीं, विभिन्न धार्मिक आयोजन को सादगी से मनाने की तैयारी चल रही है। पटेलनगर स्थित श्याम सुंदर मंदिर के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र चड्ढा ने बताया कि मंदिर में 14 जनवरी को होने वाले लोहड़ी के आयोजन को सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया है। सामान्य स्थिति होने पर ही आयोजन भव्य होगा।

टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री108 कृष्णा गिरी महाराज के मुताबिक, इन दिनों कोरोना का संक्रमण अधिक बढ़ रहा है। बच्चों का ध्यान रखें। मंदिर में समय समय पर सेनिटाइजेशन हो रहा है। श्रद्धालु मास्क पहनकर आएं और शारीरिक दूरी का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *