देहरादूनः गांधी पार्क में करें पैदल सैर

देहरादून: कोरोना संक्रमण के चलते अप्रैल में बंद किया गया दून का गांधी पार्क शनिवार सुबह पांच बजे आमजन के लिए फिर खोला जा रहा। पार्क जरूर खुल रहा, लेकिन शर्त रहेगी कि बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा और पार्क में शारीरिक दूरी का पालन भी अवश्य करना होगा। पार्क में प्रवेश से पूर्व आमजन की थर्मल स्क्रीनिंग भी करने के आदेश दिए गए हैं। अभी पार्क में सुबह पांच बजे से नौ बजे तक चार घंटे और शाम को पांच बजे से आठ बजे तक तीन घंटा पैदल सैर करने की अनुमति रहेगी।

पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण गांधी पार्क करीब छह महीने बंद रहा था। इस बार कोरोना की दूसरी लहर के कारण पार्क करीब ढाई माह से बंद है। इस समय कोरोना संक्रमण कम होने पर चूंकि सरकार ने बाजार, दफ्तर के साथ ही पार्क आदि को भी खोलने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने महापौर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात कर शहर के मुख्य गांधी पार्क को फिर सैर के लिए खोलने की मांग की।

दरअसल, गांधी पार्क में रोजाना बड़ी संख्या में बुजुर्ग व सामान्य जन सुबह और शाम सैर करते हैं। पार्क बंद होने से जनता को सैर में परेशानी हो रही। महापौर ने कहा कि पार्क में साफ सफाई के आदेश दे दिए हैं। सैनिटाइजेशन के साथ ही फागिंग कराई जाएगी। महापौर ने निगम अधिकारियों को गांधी पार्क के गेट पर दो गार्ड तैनात करने समेत गेट पर सैनिटाइजर मशीन लगाने और हाथों का सैनिटाइजेशन कराने के बाद पार्क में प्रवेश करने देने के निर्देश दिए। पार्क में सैर के अलावा अन्य किसी कार्य की मंजूरी नहीं मिलेगी।

 

गांधी पार्क में शाम को म्यूजिकल फाउंटेन का लुत्फ फिर देखने को मिलेगा। शनिवार से खुल रहे पार्क में प्रयास किया जा रहा है कि म्यूजिकल फाउटेंशन शाम से शुरू किया जा सके। हालांकि, महापौर ने कहा कि इसे शुरू कराने में अभी दो-तीन दिन का समय लग सकता है। नवंबर में ही नगर निगम की ओर से गांधी पार्क व घंटाघर पर म्यूजिकल फाउंटेशन शुरू किया गया था।संक्रमण के मद्देनजर अभी गांधी पार्क में लगा ओपन जिम और चिल्डे्रन पार्क बंद ही रहेगा। महापौर ने बताया कि ओपन जिम में लगे उपकरणों का बार-बार प्रयोग करने से संक्रमण का खतरा है। संक्रमण की दर कम होने पर जिम और चिल्ड्रेन पार्क खोलने का फैसला लिया जाएगा।

अगर आपको खांसी-जुकाम या बुखार के लक्षण हैं तो फिलहाल गांधी पार्क में सैर के लिए ना ही जाएं तो बेहतर रहेगा। निगम के अधिकारियों ने बताया कि मास्क पहनना तो अनिवार्य है ही, मगर यदि बीमारी के लक्षण दिखे तो संबंधित व्यक्ति को गेट से ही लौटा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *