श्रद्धालुओं की बस पलटी, महिला और युवक की मौत, 12 घायल

हरिद्वार: गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला और युवक की मौत हो गई। मृत महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जबकि 12 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान बाइक सवार दो युवक भी बस की चपेट में आ गए। पुलिस के मुताबिक गुजरात के अमरोली शहर निवासी 60 श्रद्धालु गुरुवार को बस में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे।

शनिवार रात श्रद्धालु हरिद्वार से मथुरा जा रहे थे। जैसे ही श्रद्धालुओं की बस मंगलौर कोतवाली के पास बाइपास पर स्थित पुल से नीचे उतरी तो अचानक ही अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। सिविल अस्पताल में एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक की हालत गंभीर थी। जिसकी भी मौत हो गई। मृतक का नाम अर्जुन ( 30) निवासी ग्राम मुंडलाना कोतवाली मंगलौर है। देर रात मुंडलाना निवासी अर्जुन को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।

उत्तराखंड-हिमाचल सीमा क्षेत्र त्यूणी में पिकअप के खाई में पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के तत्काल बाद घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खाई में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर ले गए।

शनिवार को मीनस-क्वानू मार्ग पर मयार खड्ड के पास हिमाचल नंबर की पिकअप करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन सवार चालक विनोद कुमार निवासी ग्राम सावला तहसील-चौपाल जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप कई पलटे खाकर सीधे खड्ड में समा गई।

वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के तत्काल बाद नायब तहसीलदार जेएस नेगी और राजस्व उपनिरीक्षक रोशनलाल शर्मा टीम के साथ पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों की मदद से विकट खाई में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि लोडर वाहन चालक उत्तराखंड बार्डर क्षेत्र से रेत-बजरी भरकर हिमाचल सीमा क्षेत्र में ले जा रहा था। इस दौरान वह दोनों राज्य की सीमा के पास ही हादसे का शिकार हो गया। नायब तहसीलदार जेएस नेगी ने कहा कि मृतक के पास मिले दस्तावेज से उसकी पहचान कर ली गई है।

पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने घटना की सूचना हिमाचल में स्वजन को कर दी है। नायब तहसीलदार ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक के अलावा कोई नहीं था। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *