दून में सड़क पर उतरे दिव्यांगजन

देहरादून। पेंशन बढ़ोतरी नौकरी में आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। मंगलवार परेड ग्राउंड से निकलकर दिव्यांग जनों की आक्रोश रैली कांग्रेस मुख्यालय के सामने से होते हैं सीएम आवास की ओर बढ़ी।

रैली निकालने को लेकर सीओ और दिव्यांग जनों में नोकझोंक भी हुई। सीओ नरेंद्र पंत का कहना था कि उनके पास रैली निकालने की अनुमति नहीं है, जबकि उन्होंने बीते सोमवार को ही मुख्यमंत्री से बातचीत की है। सीओ ने कैबिनेट की बैठक का इंतजार करने का आश्वासन दिव्यांगजनों को दिया। सीओ के आश्वासन को नकारते हुए दिव्यांग जनों ने रैली शुरू की।

रैली में उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आए दिव्यांगजन मौजूद हैं। खटीमा, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी से दिव्यांगजन अपनी मांगों को लेकर दून पहुंचे हैं। उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित डोभाल का कहना है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन की मांग है कि दिव्यांग जनों को मानसिक पेंशन 1200 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये प्रति माह की जाए। सरकारी विभागों में दिव्यांग जनों के रिक्त पदों पर दिव्यांग बैकलॉग भर्ती शीघ्र की जाए। सशक्त दिव्यांग आयोग का गठन किया जाए। दिव्यांग जनों को रोजगार के लिए 0% ब्याज दर पर ऋण दिया जाए और नियमों में सरलता बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *