रोजगार मेला: 56 कंपनियां देंगी नौकरी

देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 24 जून को रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है. इसमें कई क्षेत्रों की कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी

बहरहाल, देहरादून में 24 जून को कौशल विकास योजना कार्यालय में रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें करीब 56 कंपनियां बंपर भर्तियां करने वाली हैं. इसके लिए 8 जून से आवेदन शुरू हो चुके हैं. क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि विभाग द्वारा समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित किए जाते रहते हैं. ज्यादा से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है.

साथ ही बताया कि 24 जून को होने वाले रोजगार मेले में करीब 56 निजी कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, रिलेशनशिप ऑफिसर, टीम लीडर, वैलनेस एडवाइजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, फाइनेंशियल कंसलटेंट, फाइनेंशियल एडवाइजर, होटल सिक्योरिटी गार्ड , बाइक राइडर, अकाउंटेंट आदि पदों से जुड़ी नौकरियों के लिए 56 कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं के इंटरव्यू लेंगे. इस दौरान जो युवा इंटरव्यू में पास हो जाएंगे उनको रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

अजय सिंह के मुताबिक, इसके लिए 8000 से लेकर 30 हजार रुपये का वेतन कंपनी द्वारा प्रस्तावित किया गया है. सुनिश्चित किए गए पदों के लिए दसवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं की योग्यता के अनुसार उन्हें चुना जाएगा.

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए रिज्यूम ,मूल प्रमाण पत्र , मूल प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट, पंजीयन कार्ड , पासपोर्ट फोटो और आईडी प्रूफ के साथ परेड ग्राउंड के समीप स्थित कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय में जाएं और रजिस्ट्रेशन करवाएं. क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि जो लोग दूर रहते हैं, वह 24 जून के दिन ही अपना पंजीकरण करवा कर साक्षात्कार दे सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *