कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार

नई दिल्ली। कोहरे का प्रकोप ज्यादा बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मंगलवार को यह परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। कई ट्रेनें पांच घंटे या इससे भी ज्यादा देर से चल रही हैं। लगभग दो दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से दिल्ली पहुंची जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

रेलवे अधिकारियोें का कहना है कि कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने की वजह से परेशानी आ रही है। कई स्थानों पर पटरी की मरम्मत व अन्य काम चल रहा है इस वजह से भी ट्रेनें देर हो रही हैं। पहली प्राथमिकता सुरक्षित रेल परिचालन है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। लोको पायलट को दृश्यता कम होने पर ट्रेन की रफ्तार कम करने का निर्देश दिया गया है।

पुरी योगनगरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, बेंग्लुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस पांच घंटे और मुंबई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी पौने पांच घंटे के विलंब से दिल्ली पहुंची। पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नंदन कानन एक्सप्रेस, रांची-नई दिल्ली गरीबरथ, गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर गरीबरथ, बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, त्रिवेंद्रम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस व एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे और नांदेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची।

कोयंबटूर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस तीन घंटे, अलीपुरद्वार-पुरानी दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस व जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ढाई घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस सवा दो घंटे, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी व मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस दो घंटे तथा हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस व रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस पौने दो घंटे की देरी से दिल्ली के स्टेशनों पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *