Google पर लगा 4,400 करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Google पर फ्रांस में 500 मिलियन यूरो (करीब 4,400 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल Google को कॉपीराइट कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते कंपनी पर 500 मिलियन यूरो का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि Google को इन दिनों कई देशों में कोर्ट केस का सामना करना पड़ रहा है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फ्रांस के एंट्रीट्रस्ट वॉचडॉग ने Alphabet ओन्ड कंपनी पर Google को अस्थायी तौर पर उन आदेशों को ना मानने का दोषी करार दिया है, जिसके तहत फ्रांस के न्यूज पब्लिशर्स को उनके कंटेंट के इस्तेमाल के लिए Google को मुआवजा देना है। मामले में अमेरिकी टेक कंपनी Google को दो माह का वक्त दिया गया है।

कंपनी को दो माह के दरमियान एक प्रस्ताव पेश करके बताना होगा कि आखिर वो न्यूज एजेंसियों और अन्य पब्लिशर्स को उनके न्यूज कंटेंट के इस्तेमाल के लिए किस तरह से मुआवजा देगा। अगर Google की तरफ से ऐसा नहीं किया गया, तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से 900,000 यूरो का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह Google पर किसी कॉम्पिटीशन अथॉरिटी की तरफ से लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है। Google के प्रवक्ता ने इस तरह के फैसले को काफी दुखद बताया है। हमने सही इरादे से काम किया है और हम बातचीत के दौर में थे। ऐसे समय में जुर्माना लगाना सही नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ फ्रांस के बड़े न्यूज पब्लिशर्स APIG, SEPM और AFP ने Google पर बातचीत से मामले का हल ना ढूंढ़ने का आरोप लगाया है। इसे लेकर न्यूज पब्लिशर्स ने Google की आलोचना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *