खांसी-जुकाम है तो घर पर भी लगाएं मास्क: जिलाधिकारी

देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बाहर ही नहीं, बल्कि घर के भीतर भी एहतियात बरतने की जरूरत है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जनता से अपील की है कि कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर घर के भीतर भी मास्क का प्रयोग करें। ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमण न हो।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं, जिनमें परिवार के सभी सदस्य संक्रमित पाए जा रहे हैं। यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि जांच रिपोर्ट आने तक संबंधित व्यक्ति लापरवाही बरत रहे हैं। होना यह चाहिए कि कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर घर के भीतर पर मास्क का प्रयोग किया जाए। बाकी सदस्य भी मास्क का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा जिन घरों में संक्रमित सदस्य होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, वहां अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोरोना की दूसरी लहर में वायरस का प्रसार अधिक तेजी से हो रहा है। लिहाजा, नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा के लिए घर के भीतर भी उन सभी मानकों का पालन करना चाहिए, जो बाहर निकलने पर किए जा रहे हैं।

मनरेगा कर्मचारियों का धरना 59वें दिन भी जारी रहा। एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। वहीं दोपहर बाद प्रदेश अध्यक्ष सुंदरमणि सेमवाल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं।

इस दौरान सुंदरमणि ने कहा कि मनरेगा कर्मचारी हिमाचल प्रदेश की भांति ग्रे पे या कर्मचारियों का ग्राम्य विकास विभाग में समायोजन करने की मांग पर दो महीने से आंदोलनरत हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने उन्हें मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर, कर्मचारियों का कहना है कि अगली कैबिनेट में उनकी मांगें पूरी होने और जीओ जारी होने के बाद ही धरना समाप्त करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *