शीतलहर की चपेट में कई राज्य

दिल्लीः मौसम विभाग (IMD) ने भी चेतावनी (Snowfall) से भरी एक एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें साफ किया है कि अगले 3 दिनों तक देश (Winter NEWS) के कई राज्यों के हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave) का प्रकोप रहेगा. मौसम फिर बदलने के आसार नजर हैं. देश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.

मुम्बई में न्यूनतम तापमान में गिरावट से बुधवार की सुबह सर्द रही. यहां न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल का अभी तक का सबसे कम तापमान है. आईएमडी के अनुसार, उत्तरी हवाओं के कारण मुम्बई और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में सर्दी है. अगले कुछ दिनों तक ऐसी स्थिति रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.

राजस्थान के ज्यादातर इलाके एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं. पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी भागों में सीकर में रात का न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी रात का न्यनूतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा.

विभाग ने अगले 48 घंटे में राजस्थान के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, टोंक, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू जिलों में शीत लहर से अति शीत लहर का ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

कश्मीर घाटी में बुधवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया और अगले सप्ताह तक इसके शून्य से नीचे रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दो फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर घाटी में देखने को मिल सकता है.राजस्थान के ज्यादातर इलाके एक बार फिर कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बीती मंगलवार रात न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली के न्यूनतम तापमान में बुधवार को बढ़ोतरी हुई और यह 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.

उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी का प्रकोप जारी है.राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट और कोहरा नजर आ सकता है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 4 से 5 दिन राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं.

झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में 28 जनवरी व 29 को बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मध्य तथा उतर पश्चिमी भागों में 28 को आंशिक बादल छाए रहेंगे, साथ ही बारिश के भी आसार है. इसके अलावा 29 को राज्य के दक्षिणी, मध्य तथा उतर पश्चिमी भागों में बारिश होने की संभावना है.

मौसम अभी दो राहत देने वाला नहीं है. बिहार के अधिकतर शहरों में दिन में कहीं कोहरा और कहीं बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी.

रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने झारखंड के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर झारखंड में दिख रहा है. इससे न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे चढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 28 और 29 जनवरी को बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के अलावा मध्य, पूर्वी, पश्चिमी और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के तमाम हिस्सों में घने कोहरे और शीत लहर चलने की संभावना है. घने कोहरे की चपेट में आने वाले राज्यों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों की संभावना जताई है.

मौसम विभाग (IMD) ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें साफ किया है कि अगले दो दिनों तक देश के कई राज्यों के हिस्सों में घने कोहरे छाने और शीत लहर का प्रकोप नजर आएगा. लोग घर से बाहर न निकलें.

राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी में फिर इजाफा हुआ है जहां न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

कश्मीर में मंगलवार को शीतलहर से कुछ राहत मिली और घाटी में ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, पिछली रात तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा था. मौसम विभाग के अनुसार दो फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर घाटी में देखने को मिलेगा, जिसके कारण अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहने का अनुमान है.

अगले 24 घंटों के दौरान भी कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है. उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में जबरदस्त शीतलहर चलने का अनुमान है.उत्तर प्रदेश के अनेक इलाके भीषण ठंड की चपेट में है और गलन भरी सर्दी से जल्द राहत के आसार भी नहीं हैं. आंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहे.

पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। नारनौल में पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में सामान्य से एक डिग्री कम 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *