नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव धूमधाम से मनाया जाये

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कैम्प कार्यालय में दिनांक 22 से 30 मार्च, 2023 तक चैत्र नवरात्रि/रामनवमी के अवसर पर जगतकल्याणी के स्वरूप को ’’नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव’’ के रूप में मनाये जाने एवं धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चैत्र नवरात्रि/रामनवमी के अवसर पर जगतकल्याणी के स्वरूप को ’’नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव’’ के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में प्रमुख देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठों-मनसा देवी, चण्डीदेवी, मायादेवी, सुरेश्वरी देवी, शीतला माता, बूढ़ी माता, हरकी पैड़ी पर कन्या पूजन आदि में मातृ शक्ति के सामर्थ्य व शक्ति का प्रतीक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के हिसाब से धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का, महिलाओं एवं बालिकाओं की, विशेष सहभागिता सुनिश्चित करते हुये, आयोजन किया जाये तथा ’’नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव’’ के आयोजन हेतु विकासखण्ड स्तर पर भी एक समिति का गठन किया जाये तथा उसकी दिन-प्रतिदिन की रिपोर्ट भी देना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने बैठक में जेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि हरिद्वार जेल में भी ’’नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव’’ धूमधाम से मनाया जाये। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश देते हुये कहा कि पुलिस लाइन में भी झांकी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये तथा प्रमुख देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठों के आसपास काफी श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द रखी जाये।श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ’’नवरात्रि नारी शक्ति उत्सव’’ आयोजन स्थलों के आसपास साफ-सफाई, पेयजल, ध्वनि-प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण श्री विक्रम सिंह, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, एस0पी0 देहात श्री एस0के0 सिंह, बाल विकास अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, जेलर हरिद्वार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *