पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का किया उद्घाटन, 12 फुट लंबी और 35 टन वजनी है प्रतिमा

केदारनाथ:आदि शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ में 130 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. साथ ही 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है. इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

पीएम मोदी ने आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण कर दिया है. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फुट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा स्थापित की गई है. साथ ही पीएम मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूजा करते हुए लाइव देखा.

बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी मंदिर के बाहर आ गए हैं. अब पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.पीएम मोदी इस वक्त बाबा केदारनाथ मंदिर में मौजूद हैं. वहां बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव देख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम के दौरे पर गए हैं.पीएम मोदी 5वीं बार केदारनाथ पहुंच गए हैं. यहां पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां उनका उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया. यहां से पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं. वे केदारनाथ धाम में पूजा करेंगे और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

केदारनाथ में मौजूद उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, कुछ ही क्षणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. वे आदि शंकराचार्य की मूति का लोकार्पण करने वाले हैं. जो नई केदारपुरी यहां बसाई गई है, उसका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस बीच एक तरफ पीएम मोदी का दौरा है तो दूसरी तरफ देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का विरोध लंबे समय से जारी है, जिसके चलते भी काफी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जब पीएम मोदी बाबा केदार की पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे उस समय अन्य श्रद्धालुओं को केदार धाम मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी.

साल 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्यों को करने की इच्छा जताई थी पर तब अनुमति नहीं मिली थी. वहीं पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार केदारनाथ के दौरे किए हैं और करोड़ों रुपए खर्च करके नई केदारपुरी बनाने का संकल्प लिया था, जिस पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं. नई केदारपुरी के निर्माण का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है. वहीं छह नवंबर यानी कल भगवान केदारनाथ के कपाट भी बंद होने हैं.

बीजेपी की प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ दौरे को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बनाने की योजना है. पीएम मोदी के संबोधन को 87 मंदिरों पर LED स्क्रीन लगाकर प्रसारित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन सुबह करीब 9.50 के आसपास होगा.पीएम मोदी केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें करीब आधा घंटा हो गया है. पीएम मोदी करीब 7.35 बजे केदारनाथ पहुंच जाएंगे.

इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए बीजेपी ने एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की योजना बनाई है और चार धामों, 12 ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख मंदिरों, कुल मिलाकर 87 मंदिरों पर साधुओं, भक्तों और आम लोगों को आमंत्रित किया है. ये सभी मंदिर श्री आदि शंकराचार्य द्वारा अपनी यात्रा के दौरान लिए गए मार्ग पर पूरे देश में स्थापित हैं. श्री आदि शंकराचार्य के केदारनाथ पहुंचने के मार्ग में सभी 87 मंदिरों में प्रमुख बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी सुबह 6.40 बजे देहरादून से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे. सुबह 7.35 बजे हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचेंगे. 8 बजे से 8.30 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी मंदिर में पूजा करेंगे. पूजा करने के बाद निर्माण कार्यों का जायज़ा लेते हुए सुबह 9.40 बजे आदि शंकराचार्या की समाधि स्थल पर पहुंचेंगे, जहां समाधि का उद्घाटन और आदि शंकराचार्या की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 9.50 के आसपास प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ धाम के दौरे पर हैं जहां वे आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. केदारनाथ में शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा लगाई गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हुए शंकराचार्य के समाधि स्थल का लोकार्पण भी करेंगे. बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही मोदी केदारनाथ में 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ का दौरा किया था. इस दौरान, उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की. धामी ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के आगमन से पहले तैयारियां देखने आए थे और सभी तैयारियां बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है और उनका उत्तराखंड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का ‘विजन’ है जहां पूरी दुनिया के लोग आध्यात्मिक शांति के लिए आएंगे.

धामी ने कहा, ‘आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. सरस्वती घाट और आस्था पथ के निर्माण जैसे पहले चरण के काम हो चुके हैं जबकि दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा और देशभर के शिवालय, ज्योर्तिलिंग, शंकराचार्य के मठ इस दौरान केदारनाथ से सीधे जुड़े रहेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *