पीएम मोदी का पाक पर करारा वार

कहा- जो आतंकवाद का टूल के तौर पर इस्‍तेमाल कर रहे हैं उनको भी खतरा

न्‍यूयार्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को न्‍यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly, UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर करारा हमला बोला। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्‍तान पर हमला बोलते हुए कहा कि जो देश आतंकवाद का टूल के तौर पर इस्‍तेमाल कर रहे हैं वह यह बात भूल रहे हैं कि आतंकवाद उनके लिए भी खतरा बनेगा….

पीएम मोदी ने कहा- दुनियाभर में चरमपंथ का खतरा बढ़ता जा रहा है। जो देश प्रतिगामी सोच के साथ आतंकवाद का राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। मौजूदा वक्‍त में यह सुनिश्चित किया जाना बेहद ज़रूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए ना हो।

राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा कि अफगानिस्‍तान कि नाजुक स्थितियों का इस्तेमाल कोई देश अपने स्वार्थ के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश ना करने पाए। पीएम मोदी ने अफगानिस्‍तान को मदद की जरूरत भी बताई। उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्तान की महिलाओं को, बच्चों को, वहां के अल्पसंख्यकों को मदद की दरकार है। इसमें हम सबको अपना दायित्व निभाना ही होगा।

पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान और चीन को एक साथ आईना दिखाते हुए भारतीय लोकतंत्र की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा जो कभी एक रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान पर अपने पिता की मदद करता था वो आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर UNGA को संबोधित कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की हमारी हज़ारों वर्षों की महान परंपरा रही है। हमारी विविधता ही हमारे सशक्त और चमकदार लोकतंत्र की पहचान है।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर का राग अलापा था। इमरान के बयान पर भारत ने अपने जवाब देने के अधिकार का प्रयोग करते हुए कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां आतंकी बेरोक-टोक आवाजाही करते हैं।

पाकिस्‍तान आग को भड़काने वाला मुल्‍क है जो मौजूदा वक्‍त में आग बुझाने वाले के रूप में पेश करने का दिखावा करता है। पाकिस्‍तान आतंकवादियों को पालता है। उसकी इसी नीतियों के चलते पूरी दुनिया को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि हम सुनते आ रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है। दुनिया को मालूम है कि पाकिस्तान आतंकियों को इस उम्मीद में पालता है कि वे केवल उसके पड़ोसी देशों को नुकसान पहुंचाएंगे।

स्‍नेहा दुबे ने इमरान पर हमला बोलते हुए वे अपने देश में सांप्रदायिक हिंसा को आतंकी कृत्यों का नाम देकर छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। रही बात जम्‍मू-कश्‍मीर की तो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा थे, हैं और आगे भी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *