बंपर भर्ती की तैयारी: अफसर और कर्मचारियों के 60 हजार पद रिक्त

चंडीगढ़: हरियाणा में जल्‍द ही सरकारी नौकरियों में बंपर भर्ती होगी। राज्‍य सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों के हजारों रिक्‍त पदों को भरेगी। अनुमान है कि करीब 60 हजार पदों पर युवाओं की भर्तियां की जाएंगी।

हरियाणा सरकार की सभी सरकारी विभागों और बोर्ड-निगमों में प्रथम और द्वितीय श्रेणी अफसरों से लेकर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने की तैयारी है। सरकार ने दो दिन के अंदर सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक व मुख्य प्रशासकों से मौजूदा स्टाफ और रिक्त पदों का पूरा ब्योरा तलब किया है। साथ ही इस साल 31 दिसंबर तक सेवानिवृत्त हो रहे अफसर-कर्मचारियों की जानकारी भी मांगी है ताकि इन पदों के लिए पहले से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके।

मानव संसाधन विभाग ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी करते हुए सभी विभागों को हर हाल में 22 अप्रैल तक आनलाइन पोर्टल के जरिये पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित फार्मेट में ग्रुप-ए, बी, सी और डी के स्वीकृत पदों का नाम, स्वीकृत पदों की संख्या, भरे हुए और रिक्त पद, अनुबंध आधार पर भरे गए रिक्त पदों की जानकारी आनलाइन देनी होगी।

इसके अलावा यह भी बताना होगा कि कितनों पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) और हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) को सिफारिश भेजी गई है तथा कितने और पदों पर भर्ती के लिए सिफारिश भेजने की जरूरत है।

सभी विभागों और बोर्ड-निगमों से पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया को भी सिरे चढ़ाया जाएगा। प्रदेश सरकार का लक्ष्य इस साल 60 हजार पदों पर भर्ती का है।

इनमें से 50 हजार भर्तिंया एचएसएससी और दस हजार भर्तियां एचपीएससी के जरिये सिरे चढ़ाई जाएंगी। ग्रुप सी और डी के पदों को भरने के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) जून के पहले पखवाड़े में होनी हैं।

सीईटी के लिए अभी तक साढ़े नौ लाख से अधिक युवा आयोग में पंजीकरण करा चुके हैं। परीक्षा के 15 दिन पहले आयोग की तरफ से सभी खाली पद सार्वजनिक करते हुए युवाओं से आवेदन मांगे जाएंगे। एचएसएससी के पास विभिन्न सरकारी महकमों और बोर्ड-निगमों की ओर से 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए सिफारिश पहले ही आ चुकी हैं।

इनमें 21 हजार पद तृतीय श्रेणी और नौ हजार ग्रुप डी के हैं। ग्राम सचिव, कैनाल पटवारी और महिला सुपरवाइजर समेत करीब दस हजार पदों के लिए नए सिरे से आवेदन मांगे जा चुके हैं। इसके अलावा एचएसएससी पहले से दस हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया चलाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *