दुर्लभ बीमारी: मासूम बच्‍चे का बनाया ऐसा हाल, बाप ने बताया ‘राक्षस’

किगाली: किसी इंसान के लिए उसका बच्‍चा ईश्‍वर की अनमोल धरोहर की तरह से होता है। मां-बाप ढाल बनकर हर संकट से अपने बच्‍चे की रक्षा करते हैं। हालांकि हर बच्‍चे को ऐसे पैरंट्स मिलें, यह जरूरी नहीं है। अफ्रीकी देश रवांडा में एक बच्‍चा दुर्लभ बीमारी की चपेट में आ गया है जिससे उसका चेहरा बेहद डरावना और कुरूप हो गया है। अब हालत यह हो गई है कि उसके पिता ने उसे छोड़ दिया है और उसे ‘शैतान का बच्‍चा’ बताया।

अब इस बच्‍चे के लिए ममता की छांव ही आसरा बची है। पीड़‍ित बच्‍चे की मां बजेनेजा लिबेराटा जन्‍म देने के बाद से ही अपने बेटे की देखरेख कर रही हैं। इस बच्‍चे की मदद के लिए इंटरनेट पर मुहिम चल रही है और अब तक लाखों रुपये इकट्ठा किए जा चुके हैं। बजेनेजा लिबेराटा अपने बच्‍चे का इलाज कराना चाहती हैं ताकि उसे इस दुर्लभ बीमारी से निजात मिल जाए। बजेनेजा लिबेराटा के बेटे को काफी दर्द में गुजरना पड़ रहा है लेकिन डॉक्‍टरों की ओर से कोई इलाज नहीं किया जा रहा है।

कलयुगी बाप ने कहा है कि बच्‍चे का पालन उसकी जिम्‍मेदारी नहीं है। यही नहीं उसने अपने बच्‍चे को शैतान का बच्‍चा करार दिया है। वह अपनी पत्‍नी और बच्‍चे को छोड़कर चला गया है। कई दिन बाद यह बच्‍चे अपने गांव लौट आया है। बच्‍चे की मदद के लिए गो फंड मी पेज बनाया गया है ताकि लोग पैसा दान दे सकें। बजेनेजा लिबेराटा अपने बच्‍चे का विदेश में इलाज कराना चाहती हैं।

अब 58 लाख रुपये इकट्ठा हो गए हैं और लोग बड़ी तादाद में उन्‍हें दान कर रहे हैं। एक दानदाता ने लिखा, ‘एक मजबूत इरादों वाली महिला। आशा है कि उनका प्‍यार फैलेगा और वहां पर चमत्‍कार होगा। उनके बेटे को हर जगह जाना जाएगा।’ एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि इस बच्‍चे को जल्‍द इलाज मिलेगा और दर्द से मुक्ति मिलेगी। यह बच्‍चा और उसकी मां सर्वश्रेष्‍ठ की हकदार हैं।’

एक अन्‍य यूजर ने कहा कि इस बच्‍चे के दर्द को देखकर मुझे रोना आ गया। एक महिला ने बच्‍चे की बीमारी के पहचान का दावा करते हुए ऑनलाइन लिखा कि यह Pfeiffer सिंड्रोम है। यह तब होता है जब जन्‍म से पहले ही बच्‍चे के सिर की हड्ड‍ियां गलकर एक हो जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *