ऋषिकेश :183 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ऋषिकेश। तीर्थ नगरी और आसपास क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। बीते रोज नगर और आसपास क्षेत्र में 183 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुनिकीरेती कोविड केयर सेंटर में स्वस्थ होने पर 12 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई।

एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में बुधवार को 79 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां बीते रोज भेजे गए आरटी पीसीआर सैंपल की जांच रिपोर्ट में 71 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुधवार को 259 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। यहां 89 एंटीजन जांच की गई। जिसमें आठ व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि 69 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन पर भेजा गया है। नगर निगम स्थित कोविड जांच केंद्र की लैब प्रबंधक मलिका भट्ट ने बताया कि बीते रोज भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बुधवार को यहां से 113 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में बुधवार को 51 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव हुई है। सीएमओ कार्यालय के मुताबिक बीते रोज भेजे गए आरटी पीसीआर सैंपल की जांच रिपोर्ट में 39 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बुधवार को 466 वसैंपल और जांच के लिए भेजे गए हैं। यहां 77 व्यक्तियों की एंटीजन जांच में 12 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कॉविड कोविड केयर सेंटर में 136 मरीज भर्ती हैं। बुधवार को 12 व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।

लक्ष्मण झूला क्षेत्र के नोडल प्रभारी डॉ. राजीव कुमार के मुताबिक यहां बीते रोज भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में 42 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुधवार को 203 सैंपल आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *