श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय पंचबदरी -पंचकेदार कल्पेश्वर मंदिर दर्शन को पहुंचे

• मंदिर समिति द्वारा दानीदाता के सहयोग से डेढ करोड़ की लागत से हो रहे श्री भविष्य बदरी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन/ निरीक्षण किया।
• क्षेत्रवासियों द्वारा श्री ध्यान बदरी उर्गम में मंदिर मुख्य सड़क मार्ग में मंदिर समिति की ओर से गेट निर्माण का अनुरोध किया।
• हेलंग – उर्गम मोटर मार्ग डामरीकरण / विस्तारीकरण की मांग की गयी।
जोशीमठ:श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)अध्यक्ष अजेंद्र अजय श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा ब्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। केदारनाथ धाम के पश्चात वह आजकल श्री बदरीनाथ धाम में मौजूद हैं। मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार एवं समिति पदाधिकारी मुख्य कार्याधिकारी बी. डी. सिंह उनका सहयोग कर रहे है। मंदिर समिति अध्यक्ष मंदिर समिति के निकटवर्ती अधीनस्थ पंच बदरी- पंचकेदार श्रृंखला के मंदिरों में मूलभूत सुविधाएं जुटाने हेतु भी संजीदा हैं

इसी क्रम में उन्होंने पंच बदरी में प्रसिद्ध आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित श्री भविष्य बदरी तपोपन सहित ध्यान बदरी उर्गम पंचम केदार श्री कल्पेश्वर के दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने मंदिरों के प्रबंधन एवं व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। स्थानीय लोगों, जन प्रतिनिधियों, हक-हकूकधारियों ने मंदिरों के सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार, सड़क मार्गों के सुधार, मुख्य द्वार निर्माण की मांग मंदिर समिति अध्यक्ष से की। समिति अध्यक्ष ने यथा शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र बृहस्पतिवार को पंच बदरी में प्रसिद्ध श्री भविष्य बदरी मंदिर सुभाई तपोवन दर्शन को पहुंचे। जहां दानीदाता के सहयोग से डेढ करोड़ की लागत से श्री भविष्य बदरी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम आनेवाले तीर्थयात्रियों को भविष्य बदरी दर्शन हेतु भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि श्री भविष्य बदरी मंदिर के कपाट भी 8 मई को खुल गये है।

इसीक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष श्री ध्यान बदरी उर्गम पहुंचे जहां स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों ने उनका भब्य स्वागत किया मंदिर क्षेत्र में सोलर लाईट लगवाने, मुख्य सड़क मार्ग पर स्वागत द्वार बनाने की मांग की गयी। इस संबंध में ग्राम पंचायत उर्गम ने मंदिर समिति अध्यक्ष को ज्ञापन दिया।ग्राम पंचायत यारी हेणा प्रधान मनोज सिंह नेगी ने हेलंग- उर्गम मोटर मार्ग के डामरीकरण किये जाने मार्ग को विस्तारित किये जाने की मांग की।तत्पश्चात मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय पंचम केदार श्री कल्पेश्वर दर्शन को पहुंचे जहां पर मंदिर समिति पदाधिकारियों का कल्पेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा उनका स्वागत एवं अगवानी की गयी।

कल्पेश्वर प्रबंधन समिति तथा युवक मंगल दल अध्यक्ष अवतार सिंह पंवार ने मंदिर समिति अध्यक्ष से श्री कल्पेश्वर मंदिर के सोंदर्यीकरण की मांग की तथा श्री कल्पेश्वर पहुंच मार्ग को दुरुस्त कराने का भी अनुरोध किया। मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि शीघ्र पंच बदरी एवं पंच केदार मंदिरों के लिए यथासंभव सहायता एवं सहयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, मंदिर समिति अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *