‘नर्क का दरवाजा’ जिसमें 50 सालों से जल रही है आग

उदय दिनमान डेस्कः धरती पर एक ऐसी जगह का पता चला है जहां विशाल गड्ढा मौजूद है जो सालों से लगातार जल रहा है। इसे ‘नर्क का दरवाजा’ कहते हैं। बताया जा रहा है कि इस विशाल गड्ढे में पिछले 50 वर्षों से लगातार आग जल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह नर्क का दरवाजा तुर्कमेनिस्तान में मौजूद है।

यह गड्ढा 230 फुट चौड़ा है और इनमें पिछले 50 सालों से लगातार आग जल रही है। गड्ढे से बराबर जहरीली गैस निकलती है जो आसपास रहने वाले लोगों को धीरे-धीरे मार रही है। यह गैस लोगों को अस्वस्थ बनाती जा रही है। यह विशाल क्रेटर काराकुम रेगिस्तान में है जो अशगाबत शहर से करीब 160 मील दूरी पर है। हर वक्त आग जलते रहने के कारण ही इसे ‘माऊथ ऑफ हेल’ या ‘गेट ऑफ हैल’ भी कहा जाता है।

बताया जाता है कि यह विशाल गड्ढा हमेशा से मौजूद नहीं था। ऐसा माना जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद सोवियत संघ के हालात ठीक नहीं थे। उन्हें तेल और प्राकृतिक गैस की काफी आवश्यकता थी। उस वक्त वैज्ञानिकों ने रेगिस्तान में तेल खोजने के लिए खुदाई शुरू की। उन्हें प्राकृतिक गैस तो मिली लेकिन वहां जमीन धंस गई और विशाल गड्ढे बन गए।

गड्ढों में से मीथेन गैस का रिसाव भी तेजी से हुआ। ऐसे में वायुमंडल को ज्यादा नुक्सान न पहुंचे, इसके लिए वैज्ञानिकों ने गड्ढे में आग लगा दी। उन्हें लगा था कि जैसे ही गैस खत्म होगी, वैसे ही आग भी बुझ जाएगी लेकिन पिछले 50 सालों से यह लगातार जल रही है। हालांकि इस दावे की सच्चाई के कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *