बारिश का कहर: दुकानों के अंदर घुसा पानी,कई वाहन दबे

टिहरी: घनसाली बाजार और ढुंगमंदार पट्टी के पिपोला गांव और नैलचामी में गुरुवार देर शाम अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचा दी। घनसाली बाजार में कई दुकानों में मलबा भर गया और कई वाहन चपेट में आ गए। पिपोला की प्रधान शोभा डोभाल ने बताया कि, अतिवृष्टि से खेतों और रास्तों को भारी नुकसान पहुंचा। अनगढ़, डांग और कैलाना में भी अतिवृष्टि से खेतों को नुकसान हुआ। बिजली गुल हो जाने से नुकसान का सही पता नहीं चल पा रहा है। लोग टार्च से जायजा ले रहे हैं।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चम्पावत समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। कहीं कहीं ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने का भी पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, इसके अलावा शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी आकाशीय बिजली और बारिश होगी।

जबकि मैदानी क्षेत्रों में चालीस किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। आठ व नौ को भी पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी, मैदानी जिलों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, गर्जना हो सकती है। नौ और दस मई को भी कमोवेश इसी तरह का मौसम रह सकता है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पूरा असर इस समय प्रदेश पर दिख रहा है। जो फिलहाल आगे भी कायम रहेगा।

घनसाली बाजार में मलबा आ जाने से कई घरों और दुकानों में मलबा भर गया। बाजार में खड़े कई वाहन भी इस मलबे की चपेट में आ गए। अतिवृष्टि के कारण देर रात तक बाजार में अफरा तफरी और भय का माहौल रहा। दूसरी ओर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट का कहना है कि अतिवृष्टि से खेती, रास्तों, गौशालाओं को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया है कि शुक्रवार की सुबह मौके पर जाकर प्रशासन और राजस्व की टीम नुकसान का आकलन करके जिला प्रशासन को रिपोर्ट देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *