दुनिया का अकेला जानवर जो कभी मरता नहीं !

उदय दिनमान डेस्कःदुनिया में जिसने जन्म लिया उसका मरना निश्चित है। लेकिन हम आपको बता दें कि इस धरती पर एक ऐसा जानवर भी है जो जन्म तो लेता है पर कभी मरता नहीं है। इसके बारे में कई भ्रांतियां है और लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं। यह एक वाटर बियर या टेडीग्रेड है यह इन्हें दुनिया में एक नामक ऐसा जीव घोषित किया गया है जो कभी मर नहीं सकते । लंबे समय से अंतरिक्ष में जीवित रह सकने में सक्षम जीवों की तलाश कर रहे वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका में ऐसे सूक्ष्म जीव की पहचान की है जो कि भीषण गर्मी, जमा देने वाली ठंड और भारी दबाव में भी जीवित रह सकता है।चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में विस्तार से-

इनके बारे में तब पता चला जब एक स्पेस शटल चांद पर क्रश हो गया काफी पैसों का नुकसान हुआ था। साथ में काफी चीजें भी तबाह हो गई थी। पर जिन चीजों के अवशेष मिले थे। उन पर यह जीव भारी मात्रा में पाए गए थे। यह खबर पूरी दुनिया में फैल गई थी कि हमें स्पेस में एलियन की खोज मिल गई है। पर जांच पर पता लगा यह जीव तो पृथ्वी से ही आए हैं ।और सिर्फ पृथ्वी पर ही नहीं यह जी किसी भी प्लेनेट पर जिंदा रह सकते हैं ।

आप इन्हें काट दीजिए, कुचल दीजिए उबाल दीजिए, इनको ठंडा कर दीजिए, तब भी नहीं मारेंगे अगर मर भी गए तो यह अपने आप को जिंदा कर लेते हैं । और खुद को रिपेयर कर लेते हैं ।अब अगला सवाल आता है कि क्या यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो सकते हैं तो इसका जवाब है बिल्कुल नहीं वैसे तो यह 1 मीटर के अंदर ही हो सकते हैं। बल्कि आपके शरीर पर भी हो सकते हैं ज्यादातर या नमी और पानी वाले स्थल में रहते हैं ।यह हमारे पेट के अंदर भी जा सकते हैं और फिर बाहर भी आ सकते हैं। इनसे हमें कोई खतरा नहीं और आज तक कभी किसी की शिकायत भी नहीं आई है ।

अगर हम इन जीवो की साइज की बात करें तो यह 0.5 mm से लेकर 2 mm तक हो सकते हैं और हमें ने आंखों से देख नहीं सकते क्योंकि इनका कोई रंग नहीं होता या इनविजिबल होते हैं ।सोचिए है ना यह कमाल की चीज इनको इनका नाम इसलिए मिला क्योंकि यह भालू जैसे शक्ल की दिखाई देते हैं और धीरे चलते हैं।अब हम इन जीवो की प्रजनन की बात करें तो विज्ञान में दो तरीके हैं पहला सेक्सुअल दूसरा आसक्सुअल यह वह है जिन्हें 1 साथी की जरूरत पड़ती है ।और असेक्सुअल वह जो खुद ही बच्चे पैदा कर सकते हैं ।और अपने आप को बांट के कई और तरीकों से पैदा कर सकते हैं। यह जीव सेक्सुअल है।अब हम इन जीवो की भोजन की बात करें तो यह तरल चीजें और बैक्टीरिया को खाते हैं और यह किसी भी चीज के कोशिका को पढ़कर उसमें से पोषक तत्व को चूस लेते हैं। इन सारी खूबियों के साथ यह सबसे शक्तिशाली और अमर जानवर कहलाया जाता है।

वैज्ञानिक इस खोज को अंतरिक्ष में जीवन तलाशने की दिशा में महत्वपूर्ण कामयाबी मान रहे हैं। इसकी जैविक संरचना के जरिए भविष्य में अंतरिक्ष में जीवन की तलाश की राह और आसान होने की उम्मीद है। इस विचित्र सूक्ष्म जीव को वैज्ञानिकों ने “वाटर बीयर” का नाम दिया है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया से तकरीबन 5,600 किमी दूर विक्टोरिया लैंड के भ्रमण के दौरान वैज्ञानिकों को इस विचित्र जीव का पता चला। वाटर बीयर एकमात्र ज्ञात जीव हैं जो कि अंटार्कटिक की परिस्थितियों में जीवित रह सकते हैं। वैज्ञानिक इन्हें अब तक का ज्ञात सबसे सख्त जीव मान रहे हैं।

यह टार्डीग्रेड प्रजाति के सूक्ष्म जीव हैं। इनका आकार एक मिलीमीटर से भी कम है। वैज्ञानिकों ने सूक्ष्मदर्शी से इनका परीक्षण करते समय पाया कि इनकी चाल काफी हद तक भालू से मिलती-जुलती है। ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे की वैज्ञानिक सैंड्रा मैकआइनेस ने कहा कि इनके चार जोड़ी पैर हैं। ये किसी वस्तु को पकड़ने के लिए अपने पिछले पैरों पर खड़े भी हो सकते हैं।

वैज्ञानिकों ने इन्हें अंतरिक्ष में, लिक्विड नाइट्रोजन में, भारी दबाव और विभिन्न रसायनों से गुजारकर इनका परीक्षण किया। ये उबालने, जमाने, दबाने या सुखाने से भी नहीं मरते हैं। यहां तक कि जहर और रेडियोएक्टिव किरणों से भी ये अप्रभावित देखे गए। इन्हें सालों तक सुखाकर रखने के बाद भी जैसे ही इन्हें पानी में लाया जाता है, ये ऐसे जीवित हो उठते हैं, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *