केदारपुरी में जमी तीन फीट बर्फ

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में मौसम में सुधार होते ही गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली से केदारनाथ तक बर्फ सफाई का काम फिर से शुरू हो गया है। यहां पैदल मार्ग पर तीन फीट से अधिक बर्फ है जिसे साफ करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

बुधवार को सुबह से मजदूरों ने लिनचोली से बेस कैंप तक बर्फ साफ करने का काम शुरू किया। इस वर्ष केदारनाथ की यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी। जिसके चलते 20 फरवरी से रामबाड़ा से केदारनाथ के लिए बर्फ सफाई का काम शुरू किया गया था। बीते 15 मार्च तक केदारनाथ तक बर्फ काटकर आवाजाही के लिए रास्ता खोल दिया गया था लेकिन बीते छह दिनों से लगातार बर्फबारी हुई और फिर नई बर्फ जम गई।

डीडीएम (जिला आपदा प्रबंधन) के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि लिनचोली से केदारनाथ तक तीन फीट तक नई बर्फ जमी है। पैदल मार्ग पर जहां पूर्व में बर्फ हटाई गई थी वहां पुन: बर्फ जम गई है। उन्होंने बताया कि हिमखंड जोन पर रास्ते को और अधिक चौड़ा किया जाएगा।

यात्रा के दौरान इन स्थानों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए बैरीकेडिंग की जा सकती है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों से पत्थर आदि सीधे रास्ते में न गिरे। उन्होंने बताया कि मौसम ठीक रहा तो बृहस्पतिवार से केदारनाथ हेलीपैड सहित अन्य स्थानों से बर्फ हटाई जाएगी। इधर, जल संस्थान के ईई संजय सिंह ने बताया कि मौसम में सुधार होते ही पैदल मार्ग पर पेयजल लाइन के काम को पुन: शुरू कर दिया गया है।

गौरीकुंड-केदारनाथ 16 किमी पैदल मार्ग पर टीएफ चट्टी, हथनी गदेरा, भैरव गदेरा, कुवेर गदेरा सहित छह हिमखंड जोन है। यहां पर शीतकाल में हुई बर्फबारी से 25 से 45 फीट तक ऊंचाई व 20 से 35 फीट लंबाई में हिमखंड फैले हैं।

हिमखंडों को बीच से काटकर पैदल मार्ग पर आवाजाही की गई है। इन दिनों क्षेत्र में हो रही बर्फबारी से इन स्थानों पर ऊपरी क्षेत्रों में जमा हो रही नई बर्फ के कारण नीचे दबी पुरानी बर्फ तेजी से खिसकर रास्ते पर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *