तेज रफ्तार वाहन ने बाघ काे मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

हल्द्वानी : नैनीताल जिले में बुधवार देर रात भाखड़ा पुल से 200 मीटर आगे कालाढूंगी की तरफ अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे बाघ को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बाघ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद हाईवे पर मौजूद अन्य वन चौकियों को संदिग्ध वाहन तलाशने को कहा गया। मगर गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं, वनकर्मियों ने बाघ को शव को उठाकर फतेहपुर रेंज आफिस पहुंचा दिया। चिकित्सकों की टीम पोस्टमार्टम करेगी।

 

डिप्टी रेंजर फतेहपुर किशोर गोस्वामी ने बताया कि बुधवार रात भाखड़ा पुल से आगे बाघ के एक्सीडेंट में मारे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी। जिसके बाद बाडी को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय लाया गया। डिवीजन के अफसरों को भी इस बाबत सूचना दे दी गई थी। मृतक बाघ शारीरिक तौर पर काफी मजबूत था। इधर, अफसरों ने रात में वन्यजीवों के सड़क किनारे मूवमेंट करने को लेकर नजर रखने को कहा है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित चालक व वाहन के बारे जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

लाकडाउन ने आबादी की आदत लगाई : भाखड़ा पुल से आगे जहां हादसा हुआ वह एरिया रामनगर डिवीजन में आता है। नदी के अलावा चारों तरफ घना जंगल है। हालांकि, लाकडाउन के दौरान गुलदार-हाथी के अलावा बाघ भी आबादी में नजर आए थे। जिसे लेकर कार्बेट पार्क प्रशासन ने अध्ययन भी कराया। ताकि सुरक्षा प्लान बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *