कुंभ मेला ड्यूटी के लिए हरिद्वार पहुंचे अर्द्धसैनिक बलों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

हरिद्वार। कुंभ मेला ड्यूटी के लिए हरिद्वार पहुंचे अर्द्धसैनिक बलों को श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दरअसल, अर्द्धसैनिक बलों का सीधा जुड़ाव जनता से नहीं रहता है। कुंभ में अर्द्धसैनिक बलों और श्रद्धालुओं के बीच कोई विवाद न पैदा हो, इसके लिए उन्हें सिखाया जाएगा कि जनता से कैसा व्यवहार करना है। जल्द ही हरिद्वार सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में तीन दिन का प्रशिक्षण शुरू होगा।

कुंभ में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनमें सशस्त्र सीमा बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सात-सात कंपनियां, भारत तिब्बत सीमा पुलिस की छह और सीमा सुरक्षा बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 10-10 कंपनियां शामिल हैं। पहले चरण का फोर्स हरिद्वार पहुंच चुका है। बीते 14 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान पर्व पर हरकी पैड़ी क्षेत्र में फोर्स तैनात की गई थी। दूसरे चरण में सात कंपनियां एक फरवरी को हरिद्वार पहुंच जाएंगी।

बीते मकर सक्रांति स्नान पर्व के बाद कुंभ मेला आइजी संजय गुंज्याल ने ब्रीफिंग मीटिंग में जोनल व सेक्टर प्रभारियों से उनके अनुभव पूछे थे। जिसमें कुछ जोनल व सेक्टर प्रभारियों ने अन्य सुझावों के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों को लेकर भी सुझाव दिया था। उनका कहना था कि अर्द्धसैनिक बलों को यह सिखाया जाना चाहिए कि उन्हें जनता से किस तरह से पेश आना है। थाने कोतवाली में तैनात रहने वाली सिविल पुलिस को आम जन से सीधा जुड़ाव रहता है, इसलिए उन्हें जनता से व्यवहार का अनुभव रहता है।

लिहाजा आइजी कुंभ संजय गुंज्याल ने आने वाले स्नान पर्वों पर डयूटी से पहले अर्द्धसैनिक बलों को जनता से व्यवहार का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार स्थित सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र में तीन दिन उन्हें कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार का ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। आइजी संजय गुंज्याल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही ट्रेनिंग का शेड्यूल तय कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *